खास खबर

नगर परिषद मे ठेके होते हैं सफाई कहां होती है

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मोहल्ले वासियों का समाधान नहीं होता लिखित में शिकायत करने पर भी

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को लेकर बेहतर बनाने का हर वर्ष ठेके होते हैं लेकिन वार्ड की स्थिति देखा जाए तो कई वार्डों में सफाई व्यवस्था केवल नाम मात्र की रह गई है यही नजारा राधिका फेस नंबर दो मैं वहां के निवासियों द्वारा 3 माह पूर्व दिए गए पत्र के बावजूद वहां नालियों में सफाई नहीं हुई है।

जिसके वजह से वहां पर मच्छरों का नालियों में जमावट देखने को मिल रहा है एक तरफ कोरोना की मार दूसरी तरफ मच्छरों की मार से वहां के निवासी परेशान है इस कारण लिखित में भी प्रस्तुत करने के बाद में भी यदि निवासियों का समाधान नहीं होता है तो नगर परिषद एवं प्रशासन की लापरवाही देखने को मिलती है।

सिरोही मेंपूर्व में 25 वार्ड थे लेकिन वर्तमान में वार्ड संख्या बढ़ गई है लेकिन सीमाएं सीमित मात्रा में रह गई है उसके बाद में भी सफाई व्यवस्था को लेकर अनेकों बार वार्ड के निवासी गण नगर परिषद एवं प्रशासन को लिखित रूप में शिकायत करने के बाद में भी उनका निराकरण नहीं होता है एवं केवल आश्वासन देकर खाना की पूर्ति की जाती है जबकि सफाई व्यवस्था में कचरा परिवहन घर-घर कचरा संग्रहण एवं सफाई की विभिन्न प्रकार के ठेके होता है और कचरा स्टैंड से नियमित कचरा उठाना एवं मॉनिटरिंग के को प्रभावी बनाने के लिए नगर परिषद की सफाई निरीक्षक और जमीदारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है अक्टूबर 9 तारीख को सफाई समिति की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्णय के संबंध में बैठक आयोजित हुई थी।

जिसमें समिति के सदस्य पार्षद मनोज पुरोहित ने भी एक मुद्दा उठाया था जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में 3 माह तक घर घर का कचरा संग्रहण नहीं किया गया है इसलिए ठेकेदार का पेमेंट काटा जाए उन्होंने कहा था कि प्रत्येक घर से रोजना कचरा उठाना चाहिए यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है जिसके लिए नगर परिषद के में छह टेंपो लगाया है फिर वार्ड वासियों को परेशानी होने लगी है नालियों की सफाई एवं अतिक्रमण के संबंध में राधिका फ्रिज के 2K वार्ड निवासे जिला प्रशासन को लिखित रूप दिनांक 7 8 2020 को आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें नाली को अवरोध कर पानी की रुकावट की इस संबंध में नगर परिषद एवं प्रशासन को लिखित रूप में आवेदन करने के बाद में भी आज तक किसी प्रकार का है सफाई व्यवस्था राधिका फेस 2 में नहीं हुआ है राधिका निवासी मैन्युअल मैथ्यू ने लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया था नालियों में गंदगी एवं मच्छरों का उत्पन्न होने के कारण बीमारियों हो सकती है यदि समय पर नालियों की सफाई नहीं हुई तो आसपास रहने वाले भी बीमार हो सकते हैं नालियों के रुकावट में प्रभावशाली व्यक्तियों के कारण भी अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन एवं नगर परिषद के ढुलमुल नीतियों के कारण अनेकों स्थानों पर अतिक्रमण देखने को मिल रहा है अतिक्रमण के कारण विभिन्न नालियां पर निर्माण कार्य भी किया गया है जिससे नालियों से निकलने वाली पानी आंखों आगे का रास्ता नहीं मिलने के कारण नालिया कुछ स्थानों पर रुक जाती है जबकि राधिका फेस के 2K निवासी ने अपने आवेदन पत्र में पत्र में लिखित रूप से कहा है कि उनके मकान के पानी निकासी की नाली बनी हुई है जो आगे जाकर कुछ प्रभावशाली लोगों ने बंद कर दिए हैं जिससे 3 माह से बंद पड़ी है कई बार मौखिक रूप से कहने के बाद में कार्य नहीं हुआ इस कारण प्रशासन को एवं नगर परिषद को लिखित में आवेदन देना पड़ा।

क्या कहते हैं मोहल्ले वासी

मैंने लिखित में आवेदन पत्र जिला प्रशासन और नगर परिषद को दिया दिनांक 7.8 .2020 को दिया था जिसमें मेरे मकान के आगे नाली बनी हुई है और प्रभावशाली लोगों ने नालियों को अवरुद्ध करने के कारण आगे नाली का पानी नहीं जा रहा है जिससे नालियों में मच्छरों की जमावट होने के कारण एवं बदबू के कारण वहां के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है मैन्युअल मैथ्यू निवासी राधिका फेस दो सिरोही।

Categories