खास खबर

एसपी सिरोही के दिशा निर्देशों की पालना में विशेष अभियान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

"आवाज" के तहत पुलिस प्रशाषन बड़ी ब्रम्हपुरी में महिलाओ से रूबरू।।

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही देश के विभिन्न स्थानों पर बढ़ रही महिला अत्याचारों व बलात्कार की वारदातों की जिले में रोकथाम के चलते आम जन व महिलाओ में जागरूकता प्रसार में जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशानुसार सीआई दिक्षा चौहान, एसआई मोहनलाल, एसएचओ सोहनी,सुरेश पुनिया बड़ी ब्रम्हपुरी केशवाजी मन्दिर में महिलाओ से रूबरू हुए और महिलाओ व मोहल्लेवासियों की बैठक ली।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी सर्दी का मौसम बढ़ने आने वाला है इस दरम्यान चोरी की घटनाएं भी बढ़ती है व सीनियर सिटीजन जो अकेले निवास करते है उनकी सुरक्षा का भी हमे ध्यान रखना है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें भी मकान हम किराए पे देते है उनका पहले किरायानामा सत्यापित कर थाने में इत्तला दे।किरायेदार का आधार कार्ड फ़ोटो ओर दो स्थानीय जमानतीयो से उनका वेरिफिकेशन करवाये तथा जहाँ भी कही असामाजिक गतिविधियां नजर आए तो पुलिस थाना ओर बीट कॉन्स्टेबल को अवगत कराएं।पुलिस प्रशास्ग्न सदैव जनता की सुरक्षा में ततपर है इसमे आपकी जनता की जागरूकता बहुत जरूरी है।।बैठक में कौशल्या द्विवेदी,कल्पना पुरोहित,मितल त्रिवेदी,कोमल त्रिवेदी,मधु दवे,ने भी पुलिस अधिकारियों से अपने सुझाव कहे।

Categories