सिरोही-राजस्थान शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
31000 तृतीय श्रेणी शिक्षको की भर्ती की मंजूरी देने के निर्णय को ऐतिहासिक बताकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट हरिश दवे
संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के बावजूद आपने बजट घोषणा में 53000 पदों की भर्ती की घोषणा की थी उसमें से 41000 पद शिक्षा विभाग के हैं जिसमें से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31000 पदों की भर्ती की मंजूरी देना ऐतिहासिक निर्णय हैं। देश कोरोना महामारी से झुझ रहा हैं।
ऐसी स्थिति होने के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा निरन्तर प्रत्येक विभाग चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, होम गार्ड सहित हर विभागों में निरन्तर प्रभावी मॉनिटरिंग कर भर्ती प्रक्रिया को अमली जामा पहना रहे हैं जो अपने आप में सराहनीय निर्णय हैं। बजट घोषणा में मुख्यमंत्री द्वारा किये गये वादे को अल्प समय में जनमानस की भावना के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
जिसके लिए पुरा देश राजस्थान सरकार के कार्यो की हर क्षेत्र में सराहना करने से नहीं चुक रहा हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई 31000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।