कोरोनावायरस

कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत डोडुआ गांव और वराल गांव में रैली

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

डोडुआ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत डोडुआ गांव और वराल गांव में रैली स्लोगन रंगोली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

विद्यालय कार्यक्रम के प्रभारी शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने बताया की विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री वह कार्यक्रम पर्यवेक्षक हुनर सिंह देवड़ा के सानिध्य में कोरोना वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर रंगोली एवं स्लोगन लिखकर ग्रामीणों को कोरोना के संबंध में जानकारी दी साथी विद्यालयों में कोरोना जागरूकता के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ कोरोना जन जागरूकता अभियान के कार्यक्रमडोडुआ गांव एवं वराल गांव में वार्ड प्रभारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर रंगोली बनाएं एवं विद्यालयों में जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय कर्मचारी द्वारा शपथ कार्यक्रम से पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में स्लोगन एवं रंगोली के प्रभारी टीना मिस्त्री के सानिध्य में सुंदर सा रंगोली का चित्रांकन किया गया।

जिसमें कोरोना जन जागरूकता अभियान अक्षर के आकृति लेखन मैं विद्यालय के ओमप्रकाश रावल ने सुंदर ढंग से सजावट की विद्यालय के ही नरेश कुमार सेन है नौ मास्क नो एंट्री को कलरों के माध्यम से सजाया विद्यालय के चंचला वती देवी सुबोध कुमार सिन्हा हिम्मत सिंह चारण प्रताप सिंह एवं छात्र छात्राओं ने कोरोना का चित्र को सुंदर ढंग से विभिन्न कलरों के माध्यम से सजावट की कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर वह विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री कार्यक्रम के पर्यवेक्षक हुनर सिंह देवड़ा वार्ड पंच बाबू सिंह देवड़ाकी उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रभारी रंजी स्मिथ द्वारा उपस्थित सभी अध्यापक गण एवं जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई बहुत कार्यक्रम में शपथ कार्यक्रम में छात्राओं ने कोरोना जागरूकता अभियान के संदेश को लेकर पोस्टर को दर्शाया ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजा कुंवर कोरोना जन जागरूकता अभियान के संदेश को ग्रामीणों को तक पहुंचाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के प्रभारी ने सप्ताह भर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया।

Categories