खेल

फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही मैं केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय व राजस्थान सरकार के खेल विभाग द्वाराहॉकी इंडिया के निर्देशन में हॉकी राजस्थान व राजस्थान ओलंपिक संघ के तत्वधान में हॉकी सिरोही द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र से कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता व कोरोना महामारी से बचाव 10 संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हॉकी सिरोही के सचिव रंजी स्मिथ ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डोडुआ के सरपंच गिरजा कुंवर कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवगंज कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी भरत कुमार वार्ड पंच पिंकी कुमारी प्रजापत के सानिध्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर इंडिया फ्रीडम रन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रवाना किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए

कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव के लिए इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए साथ में शरीर को फिटनेस की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि शरीर को मजबूत करने के लिए शारीरिक व्यायाम का होना अनिवार्य है जो व्यक्ति व्यायाम नियमित रूप से करता है वह व्यक्ति शारीरिक रूप से बीमारियों से दूर रहता है यदि व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है तो वह व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ होगा उनके शरीर में किसी प्रकार की भी बीमारियां नहीं उत्पन्न होगी उन्होंने कहा है कि वर्तमान में इस महामारी युग युग में व्यक्तियों को बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए साथ में सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मास्क एवं दूरियां बनाकर रहना चाहिए सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा है कि खिलाड़ी को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवगंज मंडी को ऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन भवानी सिंह देवड़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हॉकी इंडिया के निर्देशन में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और खुशी का विषय है इस महामारी काल में अपने आप को फिट रखने के लिए रोज शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से भारत सरकार और राजस्थान सरकार व हॉकी इंडिया के निर्देश मैं संपूर्ण रुप से खिलाड़ियों को स्वस्थ रखने का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है नियमित रूप से व्यायाम का लाभ शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को प्राप्त होता है और व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है हॉकी सिरोही के सचिव ने बताया खिलाड़ियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सभी लोगों को फिट रहने का संदेश दिया

कार्यक्रम में हुनर सिंह देवड़ा मोहनलाल परमार हिम्मत सिंह चारण के चंचला वती देवी मीनाक्षी चौहान नरेश सेनसुबोध कुमार सिन्हा दुर्गेश खंडेलवाल कमलेश पुरोहित राष्ट्रीय खिलाड़ी आशा कुमारी निकिता कुमारी उर्मिला कुमारी सिद्धि कुमारी मोनिका देवाराम संजय कुमार विश्राम माली कमलेश प्रजापत दिलीप कुमार मुकेश कुमार माली सुरेश कुमार पंकज कुमार भावेश वाला रितिक कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Categories