कोरोनावायरस

जिला प्रशासन अलर्ट, जिला कलक्टर ने कलैक्ट्री परिसर में किया ओचक निरीक्षण, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस दल ने नगर में की गश्त, काटे चालान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जिले में कोरोना पॉजिटिव 2443 पार,1642 डिस्चार्ज 776 संक्रमित,आज मिले 63 पोजटिव

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे के मध्य जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने सरूपविलास परिसर में कलक्टर कार्यालय, अति0 जिला कलक्टर कार्यालय, उपखंड अधिकारी कार्यालय, राजस्व, एनआईसी, नियंत्रण कक्ष, स्टोर, रिकार्ड समेत विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए समय पर कार्यो को निष्पादित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्मिकोे को डयूटी के वक्त अपना परिचय पत्र लगाकर रखने एवं कोरोना के बारें में जागरूक रहें व सावधानी बरतने के निर्देश दिए।।

उधर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पुलिस उपअधीक्षक अंकित जैन, सिरोही थानाधिकारी ओर पुलिस टीम ने शहर के मुख्य मार्गो एवम सदर बाजार में पैदल मार्च किया तथा सड़क पे सोसल डिस्टेंस तोड़ने वालों माश्क नही पहिनने वालो के खिलाफ चालान किये।

पुलिस उपअधीक्षक अंकित जैन ने व्यापारी,फल फ्रूट सब्जी वालो ओर आम जन को चेताया कि हम आपकी सुरक्षा के लिए जोर दे रहे है कि माश्क पहिन के निकले,दो गज की दूरी रखे,सामान सड़क पे जमा भीड़ भाड़ न करे और सरकारी गाइड लाइन का पालन कर स्वयं की ओर अन्य की भी सुरक्षा में अपना दायित्व निभाये कोराना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप में सुरक्षा के प्रति हमे सचेत रहना है अगर आप राज्य सरकार,जिला प्रशासग की गाइड लाइन तोड़ेंगे तो पुलिस सख्त कार्रवाई को मजबूर होगी।पुलिस प्रशास्ग्न ने इस दौरान माश्क नही पहिनने ओर सड़क यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान भी किये।

सिरोही जिले में आज 63 नये पॉजिटिव केस आये जिसमे

शिवगंज ब्लॉक में- 2
आबूरोड़ में- 34
सिरोही ब्लॉक में- 19
पिण्डवाड़ा ब्लॉक में- 6
रेवदर ब्लॉक में- 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मिले।

Categories