जिला मुख्यालय पर आधार कार्ड बनाने को तरसी जनता
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
राज्य सरकार का दावा भी खोखला नजर आता है
सिरोही जिला मुख्यालय की जनता अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए नगर के केन्द्र पोस्ट ऑफिस, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड बनवाने या पता चेंज, या गलतियां सुधरवाने जाती है।
लेकिन आधार कार्ड बनाने के केंद्र अक्सर बन्द रहते है या कोई न कोई तकनीकी खराबी रहती है फील वक्त पोस्ट ऑफिस ओर सिंडिकेट बैंक में आधार कार्ड बनते है पर वहां पर भी आम आदमी जरूरत मन्द अनेक चक्कर लगाने के बाद आधार कार्ड बनवा पाता है।
वही पीएनबी ओर आईसीआईसीआई बैंक और अन्य आधार कार्ड सेंटर कभी खुले तो कभी बन्द रहते है। केंद्र व राज्य सरकार दोनो ई गवर्नेंस की बात करती है और कोरोनकाल में अधिकांश कार्य ओन लाइन होते है ऐसे दौर में जरूरत मन्द जनता आधार कार्ड बनवाने के लिए भी तरसे इसमे जिला प्रशाषन ओर राज्य सरकार का दावा भी खोखला नजर आता है और आधार कार्ड नही बनने से जरूरतमंद आधार आवेदक सरकारी योजनाओं का पात्र बनने से चूक जाता है।