खास खबर

जलदाय विभाग की खोदी सड़क ने जनता की बढाई दिक्कतें

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आम जन में गहरा आक्रोश, उपसभापति ने दर्ज कराई शिकायत।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही क्षेत्र में सीवरेज योजना का काम जोर शोर से चल रहा है और जब इसका कार्य विभिन्न वार्ड मोहल्लों में शुरू होगा तो सभी सड़के पुनः टूटेगी।

इससे पूर्व गत भाजपा सरकार के समय स्वीकृत जल पाईप लाइन गत दो महीनों पूर्व कुछ वार्डो में नगर परीषद की सड़क खोद बिछाई जिसमे आयुर्वेदिक चौराहे से छिपा ओली,खोड़ा सेरी की सड़क तीन चार माह पूर्व खोदी ओर ठीक करने के बाद कंक्रीट ओर मड्डा डाल कर रोड ठीक की खुशफहमी पाल दी लेकिन मोहल्ले वासी ओर वहां से गुजरने वाले राहगीरों दुपहिया तिपहिया वाहन चालक खुदी सड़क और खड्डों में दुर्घटना ग्र्स्त होने लगे जिसकी शिकायत आये दिन नगर परीषद,जलदाय विभाग को स्थानीय नागरिक करते रहे।

वही के निवासी किशन प्रजापत अपने घर के बाहर हुए खड्डे को स्वयं ठीक करते आक्रोशित दिखे।इस समस्या की जानकारी उप सभापति जितेंद्र सिंघी को घेर कर आम जन ने की तो उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण, अधिशाषी, सहायक व कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौप सड़क दुरस्त कराने की मांग की ओर सात दिवस में जन हित मे सड़क मरम्मत की मांग की।

Categories