आरसेटी सिरोही मे प्रशिक्षण का समापन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरोही मे वुमेन टेलर एवं सेल फोन रिपेयर्स एण्ड सर्विस प्रशिक्षण का समापन हुआ ।
आरसेटी सिरोही निदेशक मूला राम राठौड़ ने बताया कि आरसेटी सिरोही मे वुमेन टेलर एवं सेल फोन रिपेयर्स एण्ड सर्विस प्रशिक्षण का 30 दिवसीय प्रशिक्षण संचालित था। जिसका आज शरद आर्य एवं निर्मला शर्मा द्वारा मूल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया। अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का भी वितरण किया गया ।
उक्त अवसर पर निदेशक मूला राम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी लोग इसे स्वरोजगार के रूप मे अपनाये जिससे कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके । आरसेटी वरिष्ठ अनुदेशक अजय कुमार रावत ने बताया कि संस्थान मे शीघ्र ही कम्प्युटर एकाउंट , वुमेन टेलर एवं विडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफी तथा सेल फोन सर्विस एण्ड रिपेयर्स का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा । इच्छुक आवेदक शीघ्र कार्यालय मे सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है ।