खास खबर

लग्जरी कार में दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला स्पेशल टीम ने पिंडवाडा थाना टीम और जिला साइबर सेल के सहयोग से शनिवार शाम पिंडवाडा-सिरोही हाइवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार में दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया। कार में सवार दो लोग फरार होने में सफल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के आदेश पर जिले में अवैध शराब तस्करी व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे

अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एवं उप निरीक्षक छगनलाल डांगी की अगुआई में गठित टीम ने पिंडवाडा थाने की टीम व जिला साइबर सेल के सहयोग से पिंडवाडा-सिरोही नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। मुखबिर से मिले इनपुट पर एक हाइवे से गुजर रही लग्जरी कार के चालक को रुकने का इशारा किया।

यह देख चालक नाकाबंदी तोड़कर कार ले भागा। टीम ने पीछा कर कार को रोक लिया व घेराबंदी की। कार में सवार दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए जबकि एक अन्य आरोपित नया सानवाड़ा निवासी देवीसिंह पुत्र गोपालसिंह को गिरफ्तार कर कार में दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। वाहन को जब्त किया गया। पिंडवाडा थाने में आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। डीएसटी टीम प्रभारी डांगी ने बताया कि फरार व्यक्तियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपित से हथियार खरीद, कहां बेचने आदि के संबंध में अनुसंधान जारी है।

डीएसटी टीम प्रभारी छगनलाल डांगी, साइबल सेल सिरोही हैड कांस्टेबल भवानीसिंह, ईश्वरसिंह, कांस्टेबल नारायणसिंह, देवेन्द्र कुमार व ईश्वरसिंह तथा पिंडवाडा थाना टीम-सीआई सुमेरसिंह इंदा, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, जीवाराम व रामकिशन ने अवैध आर्म्स की बरामदगी ओर आरोपित को धर दबोचने में अहम भूमिका निभाई

Categories