खास खबर

मुंगथला, सिरोही के बाद नादिया जैन मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, जैन समाज में गहरा आक्रोश

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही रविवार को अल सुबह जब नांदिया जैन मंदिर के पुजारी द्वारा जब मंदिर के गर्भ गृह को खोला गया तब मंदिर में चोरी होने की जानकारी मिली और यह चोरी पहली बार नहीं हुई है और चोरी होने के बाद जिस प्रकार शरारती तत्वों द्वारा द्वारा यह कार्य शायद वैमनस्य ओर तनाव बढ़ाने के लिए किया जा रहा हो जिसकी योजना में मूर्ति का दायां हाथ तोड़ा जा रहा है मुंगथला, सिरोही और रविवार को नादिया जैन मंदिर में हुई इस वारदात के बाद जिले में जैन समाज गहरा आक्रोशित है।

जैन समाज से सूत्र बता रहे है कि यह कोई जैन विरोधी गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों का पूर्व नियोजित षड्यंत्र है।

नांदिया में जैन मंदिर की मूर्ति का हाथ तोड़ने ओर चोरी को लेकर पिंडवाड़ा पुलिस थाने में जैन समाज ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

राजस्थान जैन संघ के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र सुराणा ने जैन मन्दिरो में बढ़ती चोरियों ओर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की बढ़ती वारदातों पर गहरी चिंता जताते हुए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर सिरोही विधायक संयम लोढा से जैन मन्दिरो की सुरक्षा व मूर्तियों को तोड़ने ओर चोरी की वारदातों में लिप्त जनो को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Categories