खास खबर

रेवदर काॅलेज भवन का हुआ ई लोकार्पण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

डेढ वर्ष मे राज्य मे खुले 87 नये काॅलेजः गहलोत

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से रेवदर मे नव निर्मित ’’मातुश्री शांताबा हजारीमलजी के पी संघवी राजकीय महाविद्यालय'' भवन का ई लोकापर्ण किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग, राज्य सभा सदस्य नीरज डांगी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस ई लोकापर्ण समारोह मे सासंद देवजी पटेल, दिल्ली से, के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर एच. संघवी दुबई से विधायक जगसीराम कोली रेवदर से, विधायक सयंम लोढ़ा, कलक्टर भगवती प्रसाद, के पी संघवी परिवार के अपूर्व कीर्तिभाई संघवी, पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिग ट्रस्टी महावीर जैन, रेवदर के प्राचार्य डा. अजय शर्मा सिरोही से जुडे।

ई लोकापर्ण मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट, पावापुरी व उनके चेयरमेन किशोर एच. संघवी को अपने मातुश्री की स्मृति मे बनाये गये काॅलेज भवन के लिए धन्यवाद देते हुऐ कहा कि सरकार व समाज मिलकर जन कल्याण के अनेक कार्य बेहतरीन ढंग से कर सकती हैं जिसका उदाहरण करोना महामारी से निपटने मे जनता ने देखा व उसे देश भर ने सराहया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मे उच्च शिक्षा को बढावा देने के लिए डेढ वर्ष मे 87 नये काॅलेज खोले गये उससे राज्य  के युवाओ का भविष्य सुनहरा होगा

इस अवसर पर जिला विडियो क्राॅफेन्सिग कक्ष मे विधायक सयंम लोढा एंव जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने 5 करोड की लागत से काॅलेज भवन बनाने वाले के पी संघवी परिवार के श्री अपूर्वभाई कीर्तिभाई संघवी का साफा पहनाकर व काॅलेज प्राचार्य डा. अजय शर्मा ने गुलदस्ता भेटकर अभिनंदन किया और इस सुनहरे काम के लिए के पी संघवी परिवार का आभार व्यक्त किया।

रेवदर मे ढोल ढमाको के साथ हुआ लोकापर्ण

रेवदर के विधायक जगसीराम कोली ने ई लोकापर्ण के बाद काॅलेज भवन पहुचकर ढोल ढमाको के साथ श्रीफल फोड कर भवन का लोकापर्ण करते हुए वहा स्थापित माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण किया। छात्राओं ने नये भवन मे रंगोली बनाकर लोकापर्ण पर खुशी व्यक्त की।

अपूर्वभाई ने अपने दादा-दादीजी की प्रतिमा पर गुलाब के हार पहनाकर उनको याद किया।

कोली ने भामाशाहा अपूर्व भाई का साफा पहनाकर एंव कार्यवाहक प्राचार्य गोविन्द कुमार नैनीवाल एंव स्टाॅफ व विधार्थीयो ने गुलदस्ते भेट कर स्वागत किया। विधायक कोली ने कहा कि रेवदर मे काॅलेज खुलवाने व नया भवन बनाने का उनका जो सपना था वो आज पुरा हुआ उसकी उन्हे बेहद खुशी है ओर इस खुशी के लिए के पी संघवी परिवार बधाई का पात्र है। उन्होने ट्रसट के चेयरमेन किशोर भाई संघवी को दुबई फोन कर इस सुनहरे काम के लिए बधाई दी।

रेवदर मे लोकापर्ण समारोह की खुशी मे विधायक कोली  के अलावा उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई  कलबी, रेवदर के संरपंच अजबाराम चैधरी, पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिग ट्रस्टी महावीर जैन, प्रबंधक सुरेन्द्र जैन, सतीश रावल व आर्कीटेक इंजीनियर पंकज वरिया व आकाश पुरोहित उपस्थित थे।

Categories