विश्वविद्यालय के असामंज्सय परिणाम का विरोध: एबीवीपी
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सिरोही द्वारा आज मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह बताया गया कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रो को प्रमोट किया है उसमें शत प्रतिशत नियमों की अवहेलना की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य महोदय को अवगत करवाया कि पिछले 2 सितम्बर को जारी हुए स्नात्तकोतर पाठ्यक्रम के कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के परिणाम में भारी अनियमितता सामने आई है।
जिसके कारण सिरोही जिले के अधिकतर छात्र असंजस्य परेशानी में है। पूर्वाद्ध के कुछ छात्र जो स्नातक में काफी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए थे उन्हीं छात्रो को अभी प्रमोट रिजल्ट के दौरान फेल कर दिया गया हैं एवं न्यूनतम उत्तीर्णा अंक से भी कम नम्बर दिये गये है। जबकि नियमानुसार प्रमोट का आधार पूर्व कक्षा में प्राप्तांक से 10 प्रतिशत बढ़ाकर अंकन किया जाना था। जिसका किसी भी तरीके से विश्वविद्यालय प्रशासन ने पालन नहीं किया है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान छात्रो को संबल देने की बजाय परिणाम में निराशा दिलाई है। जिससे जिले के समस्त छात्र परेशानी में है। विद्यार्थी परिषद ् कार्यकर्ता सिद्धार्थ देवासी ने बताया कि इस परिणाम में एक ही छात्र नहीं बल्कि जिले के समस्त छात्रो के साथ खिलवाड हुआ है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की परिणाम बाबत् इस घोर लापरवाही के विरूद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं समस्त छात्र तरूणाईया न्याय के लिए विश्वविद्यालय से मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने यह भी बताया कि परीक्षा नियंत्रण महोदय इस परिणाम को जल्द से जल्द बिना विलम्ब किये हुए इस पर कार्यवाही करे अगर छात्रो के इस परिणाम में कोई संशोधन नहंीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद् समस्त छात्र शक्तियां के साथ उचित विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान नगरमंत्री कल्पेश दास, नगर उपाध्यक्ष जयेश कुमार सोंलकी, जिला कार्यकारिणी सदस्य शैतान सैन, छात्र संघ सचिव अभिषेक माली, विधि महाविद्यालय अध्यक्ष प्रफुल्ल माली, राजकीय महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष विक्रमदान चारण, नगर एसएफडी संयोजक प्रतीक प्रजापत, नगर संयोजक कशीश रावल, सिद्धार्थ देवासी, नगर कार्यकारिणी सदस्य नरेश माली, धु्रवी राठौड़, खुशबु जी, कार्यकर्ता सिद्धार्थ देवासी, अमन प्रजापत, प्रतीक नागर, हितेश घांची, चैनराज देवासी, खेताराम माली, हिम्मत माली, दिनेश चैधरी समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।