पूर्व कोंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्म दिन पर कोंग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य खेमे ने किया रक्तदान
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
विधायक लोढा, सभापति मेवाडा ओर संयम खेमे ने रखी दूरी, आयोजन के दौरान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष का बिगड़ा स्वास्थ्य।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट’ के 43 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नैत्त्व में कांगेस कार्यकर्ताओ ने रक्तदान कर पायलट के दीर्घायु होने ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आर्य ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओ ंको प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्म दिवस के अवसर पर खण्ड खण्ड में विभक्त जिला कोंग्रेस में विधायक संयम लोढा, सभापति महेंद्र मेवाडा, नगर परीषद पार्षद, कोंग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र एरन की अनुपस्थिति नगर में चर्चा का विषय रही।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार’ को जिला मुख्यालय पर जिला काग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर ’स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम’ रखा गया जिसमें पार्टी के पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में बड़चढ़़ कर अपनी भागीदारी निभाते हुए 25 युनीट रक्तदान किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने रक्त देकर रक्तदान कार्यक्रम का आगाज किया उसके पश्चात नरपतसिंह, सुरेश कुमार, हनुमान सहाय गुर्जर, नैना सोमपुरा, मोहनलाल सीरवी, गीमाराम, कमलसिंह, गुलाबसिंह, दीपक कुमार, महवीर, श्रीयांश सोलंकी, हितेश सोमपुरा, सत्तार खान गुजराती, कमलसिंह जामोतरा, , छगनलाल कुम्हार, हेमलतासिंह, रमेशकुमार, विष्णुकुमार, जितेन्द्रसिंह, मंशाराम माली, अमृतलाल, रमेश कुमार, वागाराम, मेहबूब खान सहित 25 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया जिसमें 2 महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं इसके साथ ही 50 से अधिक लोगो ने रक्त की जांच करवायी । रक्तदान की शुरूआत से पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने केक काटकर कार्यकर्ताओ का मुह मीठा करवाया। बधाई संदेश के अवसर पर प्रदेश सचिव गुमानसिंह देवड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में भागीदारी निभाने पर आभार जताया , रक्तदान कार्यक्रम के दौरान हिट स्ट्रोक या केक खाने के चलते अचानक जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य का स्वास्थ्य खराब हो गया जिस पर उंनका त्वरित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर पर संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल, सिरोही , जिला महासचिव पिंकी मेघवाल, दलपतसिंह नागानी, कमलसिंह जामोतरा, हेमंतसिंह सनवाडा, इंदरसिंह मेरमांडवाडा, सोहनजी सचिव सिद्धार्थ गहलोत, मीना सेन नगर अध्यक्ष कालन्द्री, सुरेश रावल अध्यक्ष नगर कांग्रेस पिण्डवाडा, जिला प्रवक्ता परबतसिंह काबा, भेराराम मेघवाल पार्षद, इरफान मेमन अल्प संख्यक प्रकोष्ट, ब्लाक प्रभारी मोहनजी सीरवी, ब्लाक महामंत्री छगन कुम्हार, हिम्मत परमार , शैतानसिंह गोडाना, विजयसिंह रूखाडा, भेराराम , मोटाराम धनारी, सचिव जवानमल, कैलाश गहलोत, श्रियात माली, रमेश कुमार, राजाराम राणा, अर्जुनसिंह देवडा, कन्हैयालाल मेघवालप्रभुराम राणा सगाडिया, कछुआराम राणा, भीमाराम राणा, केसाराम मेघवाल, गेराराम , हितेश कुमार , पुआराम राणा, थानाराम राणा, हरिराम राणा, मदनकुमार , मुकेशकुमार, गीयाराम माली, नरपतसिंह, जितेन्द्रसिंह, युवराज परमार, नटवरसिंह, रमेश मेघवाल, पदमाराम चैधरी, हडमतसिंह, देवीसिंह, भंवरसिंह, महेन्द्रसिंह, दलपतसिंह, बाबाजी, तमकाराम , रमेशकुमार, सोपाजी, दिनेश जोगसन जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई, रमेश आदीवान, शेतानसिंह दहिया सेवादल सहसचिव, विष्णु कुमार, महवीर कुमार, अमराराम माली, केसाराम माली, मंगलाराम माली, मगनाराम, करणसिंह, प्रकाश चैधरी, सवाराम देवासी, सलीम खान, मेहबूब खान, जावेद खान, अजहररूदिदन, बनीयाज मोहम्मद, शहादात खान, सलीम खान, आबिद खान, सुरेश कुमार , तारासिंह, मदनलाल सेन, यशपालसिंह, राजूभाई, लक्षमणसिंह, रजनी मेघवाल पूर्व सरपंच, हेमलतासिंह, वागाराम रेबारी, रमेश मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।