कोविड 19 नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जिया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
मांगो को लेकर टेंट असोसिएशन ने निकाला मशाल जुलूस
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही केन्द्र सरकार की ओर से शादी समारोह में 50 से 100 लोगो के शामिल होने की छूट को लागू नही करने को लेकर शुक्रवार को जिले के सभी टेन्ट व्यवसायियो ने जिला मुख्यालय पर शाम को मशाल जुलूस निकालकर बड़ी संख्या में लोगो की विवाह समारोह में अनुमति के लिये मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
मशाल जुलूस अम्बेडकर सर्कल से प्रारम्भ होकर सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार होते हुए नीलवणी चैक होते हुए छीपाओली होकर आयुर्वेदिक चैराहे से रामझरोखा आकर समाप्त हुआ।
समिति के जिलाध्यक्ष दिलीप खण्डेलवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल होने की अनुमति दे रखी है इस कारण हमारा टेन्ट व्यापार के साथ जुडे इवेन्ट, फूल, लाईट, जनरेटर, बैण्ड, फोटोग्राफर, डीजे साउण्ड, आर्केस्ट्रा, केटरिंग, हलवाई, विवाह स्थल संचालको को राजस्थान में लगभग तीन लाख परिवारो के सामने रोजीरोटी का संकट हो गया है।
खण्डेलवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने शादी समारोह में 50 लोगो से बढाकर 100 लोगो की शामिल होने की छूट को राजस्थान में भी लागू करने व शादी समारोह शुरू करने की मांग की है व 13 सूत्री मांगो को ज्ञापन सौपा है।
लाॅकडाउन के कारण 100 प्रतिशत व्यापार खत्म हो गया है व हमारे मकान, दूकान व गोदाम का किराया देने की भी मुश्किल हो रही है। जिस कारण व्यवसाय से जुडे कर्मचारी के परिवार रोजीरोटी का संकट हो गया है। टेन्ट व साथ जुडे व्यवसायियो के लिये सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की तरह सेवा क्रेडिट भी जारी किये जाये।
इस मौके पर संरक्षक गजेन्द्र मेहता, राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोहरसिंह राठौड, सचिव सत्तार अहमद, कोषाध्यक्ष प्रेमप्रकाश खण्डेलवाल, संगठन मंत्री भरत कुमार माली, मीडिया प्रभारी अजय भट्ट, नारायण माली, सिरोही तहसील से खेताराम घांची, भगवतसिंहजी, मगन मीणा, रावताराम, भगवानाराम सुथार, पिण्डवाडा से देवकुमारजी, संजय खण्डेलवाल, जयकिशन, महेन्द्र माली, आबूरोड से दिनेश माली, राजनभाई, हरिसिंह, राजाभाई, रतनसिंह, मफतलाल, गणपतभाई, कैलाश कुमार, उमेशभाई, शिवगंज से हितेन्द्र मेहता, उदयसिंह, चैथाराम घांची, उदयसिंह, दिनेश अग्रवाल, रेवदर से रतनसिंह काबावत, प्रवीण सुराणा, हसमुख बाकोडिया, किशोरभाई सुथार सहित सिरोही जिले के समस्त टेन्ट व्यवसायिक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।