खास खबर

"कर्मचारियों के वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग" - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही-अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से सितम्बर माह से एक व दो दिन का वेतन प्रतिमाह कटौती करने की घोषणा का विरोध किया है। महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने कर्मचारियों के वेतन से कटौती नहीं करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग) को ज्ञापन मेल किया है।

गहलोत ने बताया कि एक ओर सरकार आर्थिक संकट का बहाना लेकर कर्मचारियों के मार्च माह के 16 दिन का वेतन स्थगित किये हुये है एवं कर्मचारियों के सितम्बर माह से वेतन से प्रतिमाह एक व दो दिन का वेतन कटौती करने का निर्णय लिया है। जबकि शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कोरोना महामारी में बेहतर कार्य करते हुए राज्य सरकार का हर स्तर पर सहयोग किया हैं। गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा सितम्बर माह से कर्मचारियों के एक व दो दिन का वेतन काटने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोरोना महामारी के इस दौर में यह न्यायोचित नहीं है।

Categories