खास खबर

बगैर परमिशन तीन मंजिला अवैध निर्माण से हो रहे खुद के मकान के क्षति ग्र्स्त होने पर नारायण लखारा ने लगाई सीएम गहलोत से गुहार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

लखारा दम्पत्ति पूर्व में जिला कलेक्टर, विधायक, आयुक्त, सभापति सबको दर्ज करा चुका शिकायत कार्रवाई सिफर।।

रिपोर्ट हरीश दवे

पीड़ित ने लगाया आरोप

सिरोही में बारिश का दौर चल रहा है।नगर के अनेक वार्ड मोहल्लों में पुरानी सरकारी व निजी मकान बरसो से नगर परीषद ने चिन्हित कर रखे है पर जन हित मे कोई अनहोनी न घटे जर्जर मकान हटाये नही जाते।वही अनेक स्थानों पे क्षति ग्रस्त नालियां क्षति ग्र्स्त होने से आम जन की नीवों में पानी जा रहा है।वही अनेक स्थानों पे नियमो के विपरीत बन रहे

आवासीय मकानों में स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कार्यो में लापरवाही व बगैर एनओसी मनमानी पूर्वक कार्यो से आम जन भी परेशानी झेल रहा है पर नगर परीषद सिरोही के अधिकारी पीड़ित मजलूम शिकायत कर्ता की समस्या का समाधान नही करते ऐसे ही एक मामले में सिरोही आवासन मण्डल के मकान नम्बर 2 बी 102 ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिख अपना दुखड़ा लिखा और बताया कि वो अपने परिवार के साथ बारह साल से रह रहा है।जिसके पड़ोस में भीनमाल निवासी दलीचंद रावल ने अपना मकान अवैधानिक रूप से बनाते हुए मेरे मकान की दीवार ओर नींव के निकट टयूब वेल खोद निवो को कमजोर किया और निर्माणाधीन मकान की तराई के कारण उसके मकान की नींव ओर छत से पानी का रिसाब होने से उसका मकान कभी भी ढह सकता है एवम 2 दिन पूर्व अत्यधिक जल रिसाब से उंन्हे घर का मकान खाली कर पड़ोसी के घर मे शरण लेनी पड़ी और सामान हटाया।इस बाबत नक्शे के विपरीत बन रहे निर्माण कार्य की लापरवाही पर उन्होंने पूर्व में जिला कलेक्टर, आयुक्त,सभापति, एसआई सबको पत्र लिख अवगत कराया और अपना आशियाना बचाने की मांग की जिस पर पूर्व एसआई अनिरुध्द सिंह,व एसआई प्रवीण माली ने मौका नीरीक्षण किया पर पड़ोसी आवास निर्माण कर्ता ओर ठेकेदार को तीसरी मंजिल के अवैध निर्माण और अवैध ट्यूबवेल से जल छिड़काव से होने वाले मेरे मकान के नुकसान पर कोई कार्रवाई की न उनके द्वारा की गई कार्रवाई की नोट शीट सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध कराई।

नारायण लखारा ने सीएम गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि वो गरीब परिवार से है जो अपनी पत्नी व 2 पुत्री व एक पुत्र के साथ निवास कर रहा है और पड़ोसी के अवैध निर्माण की करतूत से मेरे मकान में कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेवारी नगर परीषद सिरोही व निर्माण कर्ता दलीचंद ओर निर्माण ठेकेदार की रहेगी जिसके खिलाफ कार्रवाई कर उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा दिख रही अनहोनी की आकांक्षा में की जाए।

Categories