खास खबर

स्टाफिंग पैटर्न के तहत व्याख्याता के पदों का प्रत्याहरण कर एपीओ पर रोक लगाने की मांग - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ ( प्रगतिशील ) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन भेजकर सिरोही जिले में स्टाफिंग पैटर्न के तहत व्याख्याता पदों का प्रत्याहरण करने पर कड़ा एतराज जताते हुए इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है ।

संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गहलोत ने बताया कि सिरोही जिले के बहुत पुराने और अधिक नामांकन वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही से रसायन विज्ञान के व्याख्याता अशोक कुमार , भौतिक विज्ञान के व्याख्याता राजेंद्र कुमार कोठारी , अंग्रेजी के व्याख्याता प्रकाश चंद्र , महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुराना भवन सिरोही से अंग्रेजी के व्याख्याता नरेश परमार और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज से अंग्रेजी के व्याख्याता कैलाश कुमार जानी को नामांकन के नाम पर निदेशालय द्वारा सीधे ही व्याख्याता पदों का प्रत्याहरण कर एपीओ किया है जो विधि सम्मत नहीं है । जबकि इन विद्यालयों में 2018 , 2019 और 2020 में नामांकन में वृद्धि हुई है और अभी भी प्रवेश चालू है । इस संबंध में गहलोत ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से दूरभाष पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया है और इस आदेश पर अविलंब रोक लगाने की मांग की हैं । विधायक लोढा ने इस मामले को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं ।

Categories