खेल

हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म शताब्दी पर खेल दिवस के रूप में खिलाड़ियों का सम्मान

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही में हॉकी राजस्थान हॉकी सिरोही के तत्वधान में हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म शताब्दी पर खेल दिवस के रूप में खिलाड़ियों का सम्मान व स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान अन्वेषण ब्यूरो जयपुर के पुलिस निरीक्षक टीना मिस्त्री व फुटबॉल कोच राजेंद्र सिंह देवड़ा जिला क्रिकेट संघ सिरोही के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा व हॉकी सिरोही के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा केक काटकर शुभारंभ किया गयाहॉकी सिरोही के खेल के पदाधिकारियों द्वारा व खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया हॉकी सिरोही के सचिव रणजी स्मिथ ने खेल प्रतिवेदन में सिरोही के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में व विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के संबंध में विस्तार से बताया के सिरोही का सौभाग्य है के वर्तमान में खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं

हॉकी सिरोही के कोषाध्यक्ष अयूब खान पठान ने बताया की खेल दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीना मिस्त्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के लिए खेल महत्वपूर्ण है खेल से ही मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है खेल से ही मनुष्य के शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं उत्पन्न होती है यदि व्यक्ति अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन उसे व्यायाम करना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है तो वह व्यक्ति प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर सकता है उन्होंने पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप को प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी कोचों के निर्देशन में समय-समय पर परिवर्तन होने वाली नियमों एवं तकनीक का ज्ञान प्राप्त हो रहा है

खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य है इन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई दी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के शैलेंद्र सिंह राठौड़ रमेश पटेल ने बैठक व्यवस्था हेतु दूरियों को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था किए एवं खिलाड़ियों को कोरोना महामारी के संबंध में विस्तार से बताया साथी खिलाड़ियों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के निर्देशानुसार नियमों का पालन करने का आह्वान किया

राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विश्वविद्यालय खिलाड़ियों का सम्मान

सिरोही में हॉकी सिरोही व हॉकी राजस्थान के तत्वधान में आयोजित खेल दिवस पर राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं विश्वविद्यालय खिलाड़ियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर किया गया

राष्ट्रीय खिलाड़ी में विनोद कुमार कुंवर आशा कुमारी रिद्धि रावल निकिता कुमारी व विश्व विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में तरुण कुमार खंडेलवाल अश्विन कुमार माली नारायण कुमार माली संदीप कुमार प्रजापत एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय भाग लेने वाले सुरेश कुमार मेघवाल को स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर अतिथियों ने स्वागत किया गया कार्यक्रम में सरफुद्दीन मनोज कुमार देवेंद्र मेवाड़ा हितेश सुतार अभिषेक माली हितेश प्रजापत आदि खिलाड़ी उपस्थित थे

Categories