खास खबर

आवारा पशु दे रहें दुर्घटना को निमंत्रण, सरपंच को सौपा ज्ञापन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट किशन माली

सानवाड़ा | जिले के पिंडवाड़ा तहसील के ग्राम नया सानवाड़ा में प्रशासन की लापरवाही के चलते गाँव, कस्बों और हाई वे की सड़को पर दिन-रात आवारा पशुओं का जमावडा लगा रहता है जो वाहन चालको के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है।

प्रशासन दावा करता है कि शहर और कस्बों मे आवारा पशुओं को पकडने लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन प्रशासन का अभियान केवल कागजो मे ही चलता नजर आ रहा है। पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है।

सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। सड़कों पर आवारा जानवरों का कब्जा होने के पीछे प्रशासन के साथ साथ बहुत हद तक पशु मालिक भी जिम्मेदार हैं। मवेशियों से हित साधने के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है जैसे मवेशियों से उनका कोई नाता न हो। दुर्घटना में मवेशियों की मौत के बाद वे मुआवजा के लिए जानवरों पर दावा करते हैं। गाँव के जागरूक ग्रामीणो ने इस मुद्दे को गंभीर समस्या बताया तथा सरपंच को लिखित रूप से ज्ञापन दिया ।

ग्रामीणो का कहना हाई कि यदि इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीण तहसीलदार और जिलाधिकारी से शिकायत करेगें ।

Categories