खास खबर

रिको पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मिनी बस से लाखो की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट किशन माली

आबूरोड। पुलिस थाना रीको आबूरोड द्वारा मावल चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान टेंम्पो ट्रावेल्स (मिनी बस) में 39 कार्टून अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना द्वारा गुजरात राज्य में की जा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व वाछिंत अपराधियों की धरपकड़ व हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी आबूपर्वत प्रवीण कुमार के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी रीको आबुरोड़ राणसिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हैडकानि राजाराम मय जाब्ता द्वारा आबूरोड़-पालनपुर नेशनल पर पुलिस चौकी मावल के सामने नाकाबंदी के दौरान टेंम्पो ट्रैवल्स (मिनी बस) 4 में सीटों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 468 बोतले बरामद कर वाहन टेंम्पो ट्रैवल्स (मिनी बस) को जब्त कर चालक साकिब व खलासी हरेश को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

घटनाः- दिनांक 15.08.2020 को पुलिस चौकी मावल के सामने आबूरोड़-पालनपुर नेशनल हाईव -27 पर अवैध शराब व मादक पदार्थो की गुजरात राज्य में की जा रही तस्करी की राके थाम हेतु गजु रात सीमा पर की जा रही नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर सूचना अनूसार आबूरोड की तरफ से गुजरात जा रही टेम्पो ट्रैवल्स (मिनी बस) को रूकवाकर चैक किया गया तो टेंम्पो ट्रावेल्स में यात्री सीटो के स्कीम बनाकर छुपाकर ले जाई जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब की कुल 468 बोतले जब्त की गयी।

कार्यवाही मे शामिल टीमः-

राजाराम हैडकानि. , भवानीसिह कानि. , राजुदान कानि. , जगाराम कानि. , बजरंग लाल कानि. , महेंद्रसिह कानि

पुलिस थाना रीको आबूरोड जिला सिरोही।

Categories