खास खबर

आरसेटी में चल रहा वूमेन टेलरिंग ओर कम्प्यूटर का कोर्स,अति शीघ्र प्रारम्भ होगा वीडियोग्राफी फ़ोटो ग्राफी का प्रशिक्षण : सी. अनुदेशक अजय रावत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान - (भारत सरकार) आरसेटी, हीरो शो रूम के सामने, लक्ष्मी नगर सिरोही मे महिलाओ - युवतियो के लिए 30 दिवसीय वुमेन टेलर प्रशिक्षण 13अगस्त से शुरू हो चुका है।एवम वीडियो ग्राफी,फ़ोटो ग्राफी ओर मोबाइल प्रशिक्षण भी अगले सप्ताह से प्रारम्भ हो रहा है।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण अभी चल रहा है एवम कोरोना काल को देखते हुये केवल 15 आवेदको को प्रशिक्षण मे स्थान मिलेगा , भोजन - चाय नास्ते की जगह प्रतिदिन 100/- रुपये ( कुल 3000/-) प्रशिक्षण उपरान्त आवेदक के बैंक खाते मे जमा किये जायेंगे ।आरसेटी सिरोही के वरिष्ठ अनुदेशक अजय कुमार रावत ने बताया की मोबाईल रिपेयरिंग के लिए साक्षात्कार के बाद

प्रशिक्षण 17 अगस्त 2020 से शुरू होगा । प्रशिक्षणार्थी संस्थान मे सम्पर्क कर शीघ्र आवेदन करे । प्रशिक्षण उपरान्त भारत - सरकार का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा ।

Categories