खेल

विश्वकर्मा प्रीमियर लीग में सुमेरपुर ने शिवगंज को ५ विकेट से हराया

शहर के बडगांव रोड पर स्थित एमजे मैदान में सुथार समाज की ओर से आयोजित विश्वकर्मा प्रीमियर लीग तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिवगंज-सुमेरपुर के बीच खेला गया, जिसमें सुमेरपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर शिवगंज को ५ विकेट से हरा दिया। चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरोही व पाली जिले की १६ टीमों के २२४ खिलाडिय़ों ने भाग लेकर अपना दमखम दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टॉस जीतकर शिवगंज टीम ने पहले बल्लेबाजी कर सुमेरपुर टीम के सामने १२० रनों का लक्ष्य रखा। सुमेरपुर की टीम ने १४.५ ओवर में ही ५ विकेट से शिवगंज टीम को हरा दिया। रविवार को समाज सेवी गुणेश विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य व दानदाता भंवर सुथार के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीम को इनामी राशि का चैक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि विश्वकर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन व्यवस्था की सराहना की। समारोह के अध्यक्ष गोविंद सुथार ने कहा कि खेलों के माध्यम से ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती है।

224 खिलाडिय़ों ने लिया भाग : प्रतियोगिता में सिरोही, शिवगंज, जावाल, देलदर, पिंडवाड़ा, वरड़ा, आबूगढ़, खारल, गोयली, सुमेरपुर, सादड़ी, बिजापुर, कोलीवाड़ा, करणा, सलोदरिया से आए २२४ खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दखदम दिखाया। समारोह में सुथार समाज के अशोक कुमार, छगनलाल, फूलाराम, तेजाराम, वीसाराम, भगवानाराम, रामलाल, आईदानराम, पुरुषोत्तम, दिलीप कुमार, विकास, चुन्नीलाल, वनाराम समेत समाज के लोग मौजूद थे। समारोह में आयोजन समिति के संयोजक अरविंद सुथार ने सभी का आभार जताया।

विजेता टीम को किया सम्मानित

Categories