खास खबर

अधिकारियो ने 21 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट किशन माली

सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं राज्य सरकार के आदेशनुसार जिले में विभिन्न कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों का गठित निरीक्षण दल द्वारा जिले की 31 ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्री मालवीय ने मांकरोड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई ने डाक एवं प्रशिक्षु आईएएस राहुल जैन ने झाड़ोली ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया।

इन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, पेयजल, पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, पटवार मंडल, बिजली व्यवस्थाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया।

निरीक्षण में पाई गई कमियों से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। निरीक्षण में पायी गयी कमियों को सात दिवस में दूर करने के निर्देश दिये गये है। यदि निर्धारित अवधि में उक्त कमियों को दूूर नहीं किया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

Categories