लोकसभा चुनाव 2019

सासंद के पास कार्यकाल की एक भी उपलब्धी नही जिसे बता सके :- नरुका

एनएसयुआई नेता दशरथ नरुका ने आगामी लोकसभा चुनावों हेतु भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी व वर्तमान सांसद देवजी पटेल की जनता से दुरी व विकास को लेकर सवाल उठाये व दस सालो की उपलब्धियों को लेकर जवाब माँगा नरुका ने बताया की सिरोही के सासंद सिर्फ चुनावों के वक्त अपनी शक्ल दिखाते जीत कर पुरे पांच साल गायब रहते है पिछले दस साल से सिरोही जालोर की जनता उन्हें चुन कर संसद भेज रही है लेकिन वो इन दस सालो में जनता को बताने लायक कुछ काम न करवा पाए है जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त है जिसका जालोर सिरोही की जनता इस चुनावों में जवाब दे देगी सांसद ने सिर्फ जातिवाद कर जिले के अखंडता भंग की है तथा अपने लोगो को फायदा पहुचाने का कार्य किया है !
सांसद देवजी पटेल ने सिरोही की शिक्षा स्तर को लेकर इन दस सालो में कोई ठोस कदम नही उठाया है राज्य व केंद्र में उनकी सरकार होने के बावजूद उन्होंने सिरोही के स्कुलो व महाविद्यालयो के हालात में सुधार लाने के कोई प्रयास नही किये सिरोही की जनता से किये रेल के वादे पर इन दस सालो में एक कदम न उठाया गया नर्मदा का पानी लोकसभा में लाने को लेकर भी कोई प्रयास नही किये गये सिरोही जिले के विकास में उनका कोई योगदान रहा जिले के कई गाँव इसे है जहा सांसद इन दस सालो में कभी पहुंचे ही नही यहा तक की इनके द्वारा गोद लिए गये गाँव के हालात भी बेहद खराब है इन्ही सांसद महोदय ने भीनमाल में किसानो की पीड़ा को भडास कहकर सरेआम किसानो का अपमान किया रानीवाडा व जसवंतपूरा में एक जाती विशेष के विरुद्ध षड्यंत्र कर उन्हें अपमानित करने का आरोप भी इनके विरुद्ध लगता रहा है सिर्फ मोदी के नाम पर जनता को गुमराह कर पिछली बार इन्होने जालोर सिरोही की जनता को ठगने का काम किया था इस बार भी खुद का कोई विजन या खुद का दस सालो का हिसाब दिए बिना सिर्फ मोदी का नाम लेकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है परन्तु इस बार जालोर सिरोही जी जनता सजग है और आने वाले चुनावों में ऐसे प्रत्याशी को मुहं तोड़ जवाब देगी व बदलाव कर विकास को अपना मत देगी !

Categories