खास खबर

जिला कारागृह में एक दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला कारागृह सिरोही में महात्मा गाँधी के जीवन, गाँधी वादी दर्शन एवं मूल्यों की प्रदर्शनी बंदियों एवं स्टाफ द्वारा तैयार की गई एक दिवसीय प्रदर्शनी का जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद तथा पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन के पश्चात् जेल में बंदियों के भोजन, आवास, पेयजल, साफ सफाई, विधिक अधिकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के संबध में जानकारी ली एवं कारागृह पर बंदियों  से व्यवसायिक निर्माण कार्य तथा प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया तथा कारागृह पर वृक्षारोपण किया गया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जयमाला पानीगर द्वारा प्रदशनी के अवलोकन पश्च्यात समापन किया गया।

जेल प्रशासन के उक्त बंदियों में कौसल विकास संबधी गतिविधियों, कारागृह में साफसफाई की उत्तम व्यवस्था, कारागृह सौन्दर्यकरण एवं गांधीवादी मूल्यों के प्रचार-प्रसार द्वारा बंदी सुधार कार्य के लिये  सराहना की ।

प्रशिक्षु आई.ए.एस. राहुल जैन द्वारा भी प्रदशनी का अवलोकन किया गया।

इस दौरान, जेल उप अधीक्षक प्रदीप लखावत, कारापाल राजूराम बिश्नोई, उप कारापाल हड्वंतसिंह, आर.ए.सी प्रभारी लक्ष्मणराम, मुख्य प्रहरी किशनाराम, प्रहरी सम्पत, सेवाराम, राकेश, तखतसिंह, राजूराम  महिला प्रहरी निरमा, इमरती, धापू, विकास, इत्यादि  उपस्थित रहे।

Categories