खास खबर

नशा मुक्ति भारत अभियान के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता मे नशा मुक्ति भारत अभियान की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक इस अभियान को चलाया जाएगा।

कमेटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर द्वारा ग्राम स्तर ,पंचायत स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर नशा मुक्ति अभियान हेतु कमेटियो का गठन करने के लिये निर्देश दिये गये। जिसके अन्तर्गत कम से कम 5 सदस्य होना आवश्यक है। उक्त कमेटी ब्लाॅक स्तर से लेकर के गांव स्तर तक नशा मुक्ति के संबंध मे प्रचार-प्रसार एवं नशे से लिप्त व्यक्तियो को चिन्हित करने का कार्य करेगी तथा उन्होने सभी विभागो तथा स्वंयसेवी संस्थाओ एवं जनसामान्य के सहयोग से उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया । कमेटी के सदस्य पुलिस विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वंयसेवी संस्थाओ आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक सुनिल कुमार गर्ग ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 272 जिलो मे नशा मुक्ति भारत अभियान शुरू किया गया है, जिसमे सिरोही जिले को भी सम्मलित किया गया है । नशा मुक्ति भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आउटरिच और जागरूकता तथा डिमांड डिडक्शन प्रयास द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अंकुश लगाना है। अभियान के अन्तर्गत जागरूकता का सृजन, उच्च शिक्षा संस्थानो विश्वविद्यालयो परिसरो और स्कूलो को केन्द्र मे रखकर युवाओ मे जागरूकता पैदा करना तथा अस्पताल एवं पुनर्वास केन्द्र मे परामर्श और उपचार सुविधाओ पर ध्यान देना है। नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम के विभागवार किये जाने वाले कार्य के बारे मे विस्तार रूप से कमेटी के सदस्यो को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा सुझाव मांगे गये।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वंयसेवी संस्थाए तथा मनोनीत सदस्यो द्वारा भाग लिया गया।

Categories