खास खबर

अगस्त क्रांति सप्ताह का हुआ आगाज

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

15 अगस्त तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयन्ती वर्ष पर आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह के प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पौधारोपण व व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन के सहयोग से गांधी पार्क सिरोही व राजकीय महाविद्यालय, सिरोही के विज्ञान परिसर में सप्ताह का शुभारंभ सघन पौधरोपित कर किया गया।

प्रातः गांधी पार्क में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने 09 अगस्त को मनाए जा रहें अगस्त क्रांति सप्ताह की जानकारी देते हुए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों, सिद्धांतो के अनुरूप राष्ट्रपिता के अंहिसा के सदेंश को अपनाकर आगे बढने का आव्हान किया तथा अगस्त क्रांति सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारें में जानकारी देते हुए सहभागिता रखने की बात कहीं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, सह सयोजक लीलाराम गरासिया,  तहसीलदार प्रवीण रत्नु , नगर परिषद के उपसभापति जितेन्द्र सिंघी ,नगर परिषद के महेन्द्र सिंह, ब्लाॅक मुख्य चिकित्साधिकारी, महाविद्यालय के स्टाफ, सिरोही ब्लाॅक सयोजक गोपालसिंह जैला, सह सयोजक जन्तीलाल माली,प्रवीणनाथ गोस्वामी, फिरोज,विक्रम सिंह यादव,हरीश दवे समेत अन्य गणमान्य लोगो ने दोनो स्थानों पर 150 पौधारोपित किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

Categories