शिक्षा

सफलता मिलने पर अभिभावक ओर गुरुजनों को जताया आभार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आविम की छात्रा गुंजन सोलंकी 95.83 फीसदी अंक ले कर रही अव्वल।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही आदर्श विद्या मंदिर बालिका की होनहार ओर प्रतिभावान छात्रा गुंजन सोलंकी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जीतोड़ मेहनत की ओर कोरोना काल मे भी अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पे रखा।अपनी मेहनत और लगन का परिणाम यह रहा कि आविम बालिका में 95.83 फीसदी अंक ले कर विद्यालय ओर सिरोही ब्लॉक् में अव्वल रही।

सुश्री गुंजन सोलंकी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पिता खेमराज सोलंकी ओर माता वीणा सोलंकी को दिया जिन्होंने सदैव पढ़ाई के लिए उसे प्रोत्साहित किया और सफलता की प्रेरणा अपनी बहिन से रही जिसने बोर्ड एक्जाम में उच्च अंक हासिल किए और अध्ययन को सर्वोपरि मान पढ़ाई में ही रुचि दिखायी।।

गुंजन ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ओर अन्य गुरुजनों ने विद्यालय में शिक्षा के अलावा हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया और वो नियमित 5 घण्टे विद्याभ्यास के अलावा बैंडमिंटन ओर टेनिस खेलने में विशेष रुचि रखती है।प्राचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाली शिष्या गुंजन सोलंकी के घर जा कर उंन्हे शुभाशीष देते हुए श्रीफल प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Categories