खास खबर

हिमांशी राजपुरोहित 94.17 प्रतिशत अंक ले सिरोही आदर्श बालिका विद्या मंदिर सिरोही ब्लॉक में रही द्वितीय।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही आदर्श विद्या मंदिर बालिका में अध्ययन रत हिमांशी राजपुरोहित पुत्री इंदर राज पुरोहित ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 94.14 फीसदी अंक लेकर विद्यालय ओर सिरोही में दूसरे स्थान पे रही।हिमांशी ने Sirohiwale.in से विशेष भेंट में बताया कि मुझे सफलता की प्रेरणा मेरे पिताजी से मिली। मेरे पिताजी इंदर मल पुरोहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरकावा ढ़ाणी मीरपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। मेरी माताजी जयश्री गृहणी है।

मुझे लगा कि जब मेरे पिताजी 43 वर्ष की आयु में कॉलेज लेक्चरर हेतु क्वालीफाई हो सकते है । यूजीसी नेट, आरपीएससी सेट में क्वालीफाई हो सकते है तो मै भी टॉप 10 तो कर ही सकती हूं।

इसबार मेरे पिताजी का आरपीएससी स्कूल लेक्चरर परीक्षा2018 समाजशास्त्र में टॉप 10 में चयन हुआ । तो मेरा हौसला ओर बढ़ गया।

मेरे स्कूल आदर्श विद्या मंदिर बालिका सिरोही के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी व समस्त शिक्षिकाओं व मेरी सहपाठी छात्राओं ने मेरा बहुत सहयोग किया। विद्या मंदिर परिवार का में हॄदय से आभार व्यक्त करती हूं।

मेरा सपना कॉलेज में समाजशास्त्र का प्रोफेसर बनना है।

एवम् समाज सेवा की प्रेरणा मुझे परिवार से मिली।

Categories