खास खबर

कॉपरेटिव सोसायटीज घोटालो पर सरकार को जगाया विधायक संयम लोढा ने।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही राज्य सरकार ने राज्य की उन सोसायटीज के खिलाफ कोर्ट में इस्तगाशा प्रस्तुत करने का फैसला किया है जो जमाकर्ताओ को उनका जमा धन नही लौटा रही है।

राज्य के कॉपरेटिव रजिस्टार मुक्तानंद अग्रवाल ने यह निर्देश सभी जिलों के उप रजिस्टारो को आज जारी किए है। इस कार्य मे सरकारी वकील जमाकर्ताओं की मदद करेंगे।

यह आदेश मल्टीस्टेट सोसायटीज पर लागू नही होगा। सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने गत दिनों राज्य के कॉपरेटिव रजिस्टार अग्रवाल से बात कर उन्हें अवगत कराया था कि जमाकर्ता बहुत परेशान व टेंशन में है इस लिए वे जमाकर्ताओं की मदद करे।

संयम लोढा ने मल्टीस्टेट सोसायटीज के मामले में मुख्यमंत्री गहलोत से भेट कर उनको विस्तार से घोटालो की जानकारी कराई व आग्रह किया कि मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी को पत्र लिखकर फसे लाखो जमाकर्ताओं की जल्द सहायता के लिए आवश्यक कदम उठावे।

Categories