कोरोनावायरस

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढा वितरण का कार्यक्रम

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

भारत विकास परिषद पिण्ङवाङा एवं वोलकेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिरोही रोड के सयुक्त तत्वावधान मे कोरोना वाइरस कि रोकथाम व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढा वितरण का कार्यक्रम पिण्ङवाङा के सभी कंटेंटमेनट जोन मे किया गया l

काढा वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ उपखंड अधिकारी श्री हरि सिंह देवल ने किया वितरण कार्य चिकित्सा विभाग की देखरेख मे घर घर जाकर 1200 व्यक्तियों को काढा पिलाया गया। प्रशासन के सहयोग लगातार यही पर पुनः दो तीन दिन काढा वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ कश्यप जानी कोविड-19 के प्रभारी तथा डॉ उदय प्रतापप्रताप सिंह, डॉ दिनेश पुरोहित, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिण्डवाडा श्री दीन मोहमद कंपाउंडर बलवीर सिंह गुजराल सुरेश कुमार सहित चिकित्सा विभाग की पूरी टीम का सहयोग रहा। परिषद् के सचिव विजय गौतम, गोविंद सिंह चौधरी ,डॉ रमेश खंडेलवाल, कोषध्यक्ष भगवत सिंह, रतन जैन, रमेश पटेल वोलकेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड सिरोही रोड के श्री नितिन भटनागर, पी सी बागोरा, गणेश सिंह गुर्जर सहित अन्य कार्मिको का ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दियाl

Categories