खास खबर

राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड 19 महामारी मे अनेक दैनिक कार्यों को लेकर बहुत परेशानियों का सामना कर रहे हैं । राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार इस चीज को लगातार टाल रही है । वर्तमान में लोकडाउन में जहाँ विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं तो शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है।

युवा संघ राज्य सरकार से मांग करता है कि प्रतिबंधित जिलों डार्क जोन, टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर अविलंब स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें । पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सभी कर्मचारियों के मार्च का बकाया वेतन भुगतान करने, बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति जरूर लेने, बीएलओ व कुककम हेल्परों का मानदेय बढाने ,पंचायत सहायकों के स्थाईकरण व मानदेय वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।

शिक्षकों ने शिक्षा विभाग संबंधी मांगो नोशनल परिलाभ संबंधी सभी जिलों एक समान आदेश जारी करने ,दो वर्ष के परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों के स्थाईकरण करना, वर्ष 2020-21 का डीपीसी केलेंडर जारी करने , अजमेर संभाग में विज्ञान गणित की डीपीसी दो वर्ष से अटकी हुई है जल्दी डीपीसी की जाए ,पीडी मद के शिक्षकों का वेतन भुगतान तुरंत किया जाना, प्रबोधक पद हेतु पद्दोन्नति लागू करने, पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को डीपीसी मे वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति की जाय ,बकाया शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स का स्थाईकरण किया जाए आदि को लेकर शिक्षामंत्री के नाम अलगसे ज्ञापन दिया । सभी शिक्षकों मे भारी रोष देखने को मिला । अगर सरकार इन मांगो पर अतिशीघ्र अमल नहीं करेगी तो आंदोलन को ओर भी उग्र किया जाएगा ।

आज ज्ञापन देने में सिरोही से वीरेन्द्र नेहरा, राजीव रिहान,रामसिंह,विनोद कुमार, सुनील शर्मा तथा रेवदर से राजेन्द्र रावल, मोहम्मद इकबाल, मुकेश झाझडिया,हुकुम चंद, राजेश कुमार, जनकसिह ,माउंट आबू से प्रकाश देवासी,अरूण वगेला,रोहितआदिवाल,भगवानाराम राणा,पिण्डवाडा से हरीसिंह सहित अनेक शिक्षक साथीउपस्थित हुए ।

Categories