खास खबर

जंजर भवन बन न जाए मुसीबत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही नगर में पूर्व मलेरिया ऑफिस समेत धोखा दायक इमारतें बनी जन साधारण के लिए खतरा।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है लेकिन सिरोही नगर परिषद क्षेत्र की जर्जर धोकादायक इमारतों, पुराने मकानों जिसमे जल भराव ओर जल रिसाव अत्यधिक बारिश होने से कभी भी ढह सकती है।

हर बारिश में नगर परिषद ऐसी इमारत के मालिकों को नोटिस देता है। लेकिन पुराना मलेरिया ऑफिस, राजमाता धर्मशाला, बड़ी छोटी ब्रम्हपुरी, गांधी लेन, बोहावत लाईन में ऐसी जर्जर इमारतों की समस्या का निदान नही हो पाया।

गत वर्ष भी पुराना मलेरिया ऑफिस की गारे, चुने, इटो से बनी इमारत ढह गई थी।जहाँ बेरिकेटिंग लगा रोड जाम बन्द किया गया लेकिन मूल चिकित्सा महकमे के मालिकी का मलेरिया ऑफिस ढहाने के नाम चिकित्सा विभाग और नगर परिषद के पेंच में उलझ गई और तत्कालीन पार्षद ओर मोहल्ले वासियो की शिकायत के बावजूद जर्जर इमारत को जमींदोज नही किया गया।रात्रि बारिश के बाद आज सवेरे महिला सफाई कर्मी ने डरते डरते वहां से कचरा निकाला और जमादार जगु बाई ने कड़ा एतराज जताया की जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग,नगर परिषद को इस बाबत कारवाई करनी चाहिए अन्यथा अनहोनी में हादसा हो गया तो सफाई कर्मी समेत मोहल्ले वासियो को नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेवार कोंन?

Categories