नगरपरिषद सिरोही बीजेपी बोर्ड में हुए एक ओर घोटाले पर दर्ज हुई एआईआर
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
बीजेपी नेता कंसारा को नियमो को ताक में रखकर दी खांचा भूमि
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही । नगरपालिका के तत्कालीन बीजेपी बोर्ड ने भाटकडा बाय पास पर प्लाट नम्बर 7 व 8 के मध्य खांचा भूमि मूल प्लान में नही होने पर भी नियमो को ताक में रख कर 12 x 45 वर्ग फिट भूमि अशोक कुमार पुत्र रामेश्वर लाल कंसारा व दीपा पत्नी दिलीप कुमार कंसारा को नीलामी की बजाय गुप् चुप में देकर परिषद को राजस्व का नुकसान पहुचाया ।
विधायक संयम लोढा ने बीजेपी बोर्ड पर 50 करोड़ के घोटाले की बात पब्लिक मीटिंग में कही थी और कहा था कि कांग्रेस का बोर्ड बना तो घोटालेबाजो को वे सजा दिलाने में कोई कमी नही रखेगे ।
अब जब जनता ने उनकी बात को मानते हुए बोर्ड बनाया तो संयम लोढ़ा ने घोटालो की परतें खोलना शुरू कर दी ।
इसी सिलसिले में आयुक्त नगर परिषद शिवपाल सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सिरोही के निरीक्षक ओमप्रकाश ने प्राथमिकी दर्ज कर भादस की धारा 420 व 409 में मामला दर्ज कर जांच प्राम्भ की ।
जेल दीवार के पत्थर खुर्द बुर्द करने,नियम विरुध्द पट्टे बनाने सहित अनेक मामलों की जांच शुरू हो गई है ।
ये सब काम तत्कालीन आयुक्त लालसिंह राणावत के कार्यकाल में हुए और बीजेपी बोर्ड ने व बीजेपी की वसुंधरा सरकार ने कोई कार्यवाही नही की जिसका बड़ा खामियाजा बीजेपी को विधानसभा व नगर परिषद चुनाव में उठाना पड़ा ।
नगर परिषद में बीजेपी के बोर्ड में भर्ती घोटाला,बिला नाम भूमि पर नियमो के विपरीत सेकड़ो पट्टे बनाने,नियम विरुद भर्ती करने ,परिषद कोष का दुरुपयोग करने ,नियमो के विरुद भूमि आवंटन कर लाखो का राजस्व का नुकसान पहुचाने ,सहित अनेक नियम विरुद कार्य हुए जिनकी परते गहलोत सरकार में खुलती जा रही है ।