खास खबर

जीवन यात्रा सहज सरल और तनाव रहित हो सकती है : लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मोक्ष-रथ के लोकार्पण समारोह

रिपोर्ट हरीश दवे

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा की कुदरत ने हर मनुष्य को क्षमता दी है। कोई न कोई ऐसा गुण अवश्य दिया है, जिससे दुसरे सिख सखे। मृत देह शरीर को ले करके समाजसेवी प्रकाश प्रजापति ने ऐसा उदहारण प्रस्तुत किया है

हर कोई ले प्रेरणा

हर कोई उनसे प्रेरणा ले सकता है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत वर्ष 2019 में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में उन्हें सम्मानित किया।
लोढ़ा यहाँ पेंशनर समाज भवन रविवार को स्व. हरजीरामजी प्रजापति की स्मृति में निर्म्रित किये गए मोक्ष-रथ के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।



उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए की हमारे बच्चे आध्यात्म से जुड़े रहे ,धर्म में इतने गहरे तत्व विद्यमान है कि जीवन यात्रा सहज सरल और तनाव रहित की जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया की जीवन में तकनीक का हर तरफ प्रवेश हो गया है, तीव्र संचार माध्यम आ गए है। पहले सूचना देने में कई दिन का समय लग जाता था ,तब यह 12 दिन की शोक परिपाठी बने गई थी, अब आधे घन्टे में सबको मौत की सूचना मिल जाती है । सबको विचार करके 12 दिन की शोक अवधि घटाकर कम करनी चाहिए ।मरने वाले का दुःख तो कभी भी कम नहीं होगा, जब भी याद आएगी दुःख होगा ।

शोक मिलन की अवधि कम करके समय का रचनात्मक उपयोग किया जा सकता है । इससे पूर्व लोढ़ा ने मोक्ष-रथ का फीता काटकर लोकार्पण किया । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद् सभापति महेंद्र मेवाडा ने समाजसेवा  एवं पिडीतार्थ सेवा ही सच्ची पूजा है बताते हुए संबोधित किया । समाजसेवी प्रकाश प्रजापति कहा कि पूर्व में पिचले सात वर्षो से शव वाहिनी द्वारा ही अंतिम संस्कार हेतु मृत देह शरीर को मुक्तिधाम पहुचाया जा रहा रहा था।

अब सिरोही शहर में इस कार्य हेतु  मृत देह को अंतिम संस्कार स्थल तक शव यात्रा के लिए निशुल सेवा अन्तिम यात्रा वाहनं  “मोक्ष रथ“ के रूप में प्रथक से निशुल सेवा की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रमके दौरान समारामजी प्रजापति एवं पेंशनर समाज अध्यक्ष करण सिहजी का भी स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान  उपसभापती जितेन्द्र सिंघी ,समाजसेवी रघुभाई माली, मोहन लाल माली , प्रजापति कुम्भकार समाज जिलाध्यक्ष रघुनाथ प्रजापति, बी.के. अरुणा बेन ,बी. के. बबिता बेन ,राजेश जैन , डॉ. बी. सी. सिन्हा ,मीठालाल भंडारी ,मकसूद भाई ,राजेंद्र रावल ,रमेश सिंघी ,आचार्य प्रदीप दवे , लकमाराम , इनायत खान , धीरेन्द्र सिंह सिंदल, पार्षद ईश्वर सिंह डाबी, धनराज माली, मुख्तियार खान, दशरथ सिंह नरुका, राजेंद्र माली, कल्पेश जैन, राकेश रावल, मीठालाल माली, अतुल रावल, पुनीत राठोड, दीलिप खंडेलवाल, नर्पदा देवी, गोविन्द प्रजापत, विरेन्द्र प्रजापत, महेश प्रजापत, यशोदा देवी, तारा प्रजापत, कार्तिकेय शर्मा, दिनेश माली, राजेश गुलाब्वानीर सहित पेंशनर समाज सदस्यों सहित गणमान्य उपस्थित थे ।

Categories