खेल

ओलंपिक दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

हॉकी राजस्थान व सिरोही हॉकी के तत्वधान में आयोजित

रिपोर्ट हरीश दवे

ओलंपिक दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्किल प्रतियोगिता, फिटनेस प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मैं सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को हॉकी सिरोही व हॉकी राजस्थान की ओर से सिरोही जिले के खिलाड़ियों को ई प्रमाण पत्र वह पुरस्कार दिया जाएगा ओलंपिक दिवस प्रतियोगिता के आयोजक व हॉकी

सिरोही के सचिव रंजी स्मिथ ने बताया की हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सर सावत व महासचिव मित्रानंद पुनिया व प्रतियोगिता के संयोजक कुलदीप सिंह झाला के निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वकआयोजन हुआ जिसमें प्रतियोगिता को सफल बनाने में खिलाड़ियों के साथ-साथ विशेषज्ञों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा

प्रतियोगिताओं के निर्णय के रूप में मोहनलाल परमार राजेंद्र सिंह देवड़ा क्रिकेट कोच अयूब खान पठान हॉकी शैलेंद्र सिंह राठौड़ हैंडबॉल मोहम्मद अतीक खान हॉकी सिद्धार्थ सिंह बास्केटबॉल सतीश यादव शारीरिक शिक्षक शैतान स्वरूप मीणा क्रिकेट एंपायर भगवत सिंह पुष्पेंद्र सिंह रमेश कुमार पटेल शारीरिक शिक्षक ने निर्णय की भूमिका अदा की चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में उर्मिला कुमारी वरुण सुथार काव्या रावल व जूनियर वर्ग में मोक्षा रॉय दीक्षित रावल युवराज सिंह प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मोहम्मद आदिल खान गिरिराज सिंह बालोद पीयूष रावल व सीनियर वर्ग में अर्जुन पुरोहित कुणाल कुमार और जितेंद्र कुमार प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए फिटनेस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में चिराग हितेश कुमार प्रजापत रित्विक सिंह देवड़ा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया स्किल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सुरेश सेन तरुण खंडेलवाल सुरेश कुमार मेघवाल वह जूनियर वर्ग में निकिता कुमारी राहुल सेन दिलीप प्रजापत प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रित्विक सिंह देवड़ा सुरेश कुमार सेनअश्विन कुमार माली वह जोसेफ मैथ्यू प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे प्रथम स्थान पर एक जैसे अंक आने पर दो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को उनके मेल पर ही प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा हॉकी सिरोही के सचिव स्मिथ ने सभी खिलाड़ियों एवं विशेषज्ञों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया

Categories