कोरोनावायरस

उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार निकले निरीक्षण पर

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

उपखंड अधिकारियों नेआज किया वराड़ा गांव का निरीक्षण

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कोरोना वायरस की महामारी में जिले में अब 395 मिल चुके और अब दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर राज्य सरकार गंभीर है और अब जिले में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जागरूक अभियान भी चालू कर दिया गया है जिससे लोगों में जागरूकता बड़े और इस बीमारी का अंत हो आने वाले समय में यह आपदा और भयानक रूप न लें इसको लेकर अधिकारी और राज्य सरकार गंभीर है इसी को देखते हुए आज सिरोही के उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार द्वारा वराड़ा गांव का निरीक्षण किया गया और लोगों को समझाया गया लोगों को किसी भी समस्या का समाधान और जागरूक रहने को कहा गया

जिसमें विभिन्न प्रकार की योजना को देखी गई दौरे में उन्होंने टीकाकरण पोषाहार ममता कार्ड जांच आरसीएच रजिस्ट्रेशन जांच पेयजल आपूर्ति से हैंड का रखरखाव आरो प्लांट और प्रधानमंत्री आवास के निरीक्षण सभी प्रकार के कार्यो का निरीक्षण किया।

उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार द्वारा वराड़ा निरीक्षण किया गया और सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी ली गई किसी प्रकार की समस्या उसको हाथों-हाथ नोट किया गया और तुरंत प्रभाव से उसको सही किया जाए इसके लिए आदेश दिए गए

कोरोना वायरस के चलते जागरूक अभियान चलाया गया है इस अभियान में गांव वालों को बचाव ही उपचार है के नारे के साथ गांव वालों को समझाया गया जिससे लोगों में जागरूकता रहे और इस महामारी में लोग सक्रिय रहे और अपना ध्यान खुद रखें पोस्टर के माध्यम से मेन चौराहे पर उन्होंने लोगों को डिस्टेंस हाथ धोने मुंह पर मार्क्स लगाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई और किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया

सभी समस्या का समाधान अगर अधिकारियों द्वारा सही मॉनिटरिंग कर कर किया जाए तो कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हो सकता है जिस प्रकार जिला कलेक्टर महोदय द्वारा अपनी इच्छाशक्ति से जिले में फीडबैक ले रहे हैं और समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से करा रहे हैं

उपखंड अधिकारी के साथ शैतान सिंह भी मौजूद थे जिस प्रकार करोना की महामारी के अंदर जिला कलेक्टर लोगों की भावनाओं को देखते हुए किसी भी समस्या का समाधान तुरंत प्रभाव से हो इसके लिए उसकी मॉर्निंग भी की जा रही है और उपखंड अधिकारी स्तर पर इसकी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है जिससे किसी भी गांव की समस्या हो तो उसे समाधान किया जा पूर्व में भी उपखंड अधिकारी द्वारा बार-बार निरीक्षण किया जा रहा है

Categories