खास खबर

सभापति महेंद्र मेवाडा के निर्देश पे आयुक्त ने किया ठेकेदार को नोटिस जारी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही वाले में गाय घसीटने की खबर वायरल होने के बाद पार्षद मनोज पुरोहित ने की थी कार्रवाई की मांग,

रिपोर्ट हरीश दवे

शाम को भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,एक ही पार्षद पहुचा।।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में मैसर्स शांति पर्यावरण वन सेवा समिति सफाई परिवहन ठेकेदार के सफाई कार्मिक ने निविदा के ठेके के विपरीत मृत गाय को ऑटो टिपर में डाल घसीटते हुए मानवता को शर्मशार करते हुए नाले में डंप करने की खबर उजागर होने व सोसल मीडिया में बवाल होने के बाद कोंग्रेस पार्षद मनोज पुरोहित ने सभापति महेंद्र मेवाडा ओर कार्यवाहक आयुक्त महेंद्र चौधरी को ज्ञापन दिया जिसे सभापति ने गम्भीरता से लिया और आयुक्त को 24 घण्टे में स्पस्टीकरण ठेकेदार से लेने के निर्देश दिए जिस पर आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस थमाया।

उधर देर शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, जबरसिंह चौहान, एड वीरेंद्र एम, चौहान, विजय पटेल, कपूर पटेल, हरिकिशन रावल ने भी जिला कलेक्टर को गोवंश की समस्या ,बाजार में पॉलीथिन खाने,गोवंश को अर्बुदा गॉशाला में पहुचाने ओर मृत गाय को घसीटने वाले ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की इस दरम्यान भाजपा का एक ही पार्षद गोविंद माली ज्ञापन देने साथ रहा और भाजपा के आठ पार्षद ज्ञापन देने के दौरान दूरी रखने को लेकर भी भाजपा की गुट बाजी उजागर हुई।।

गौरतलब है कि गत भाजपा सरकार के दौरान अर्बुदा गौशाला पुनः खुली ओर नगर परिषद प्रशाषन ने नगर का कायन हाउस उजाड़ने के बाद भटकते गोवंश को अर्बुदा गोशाला में रखने के नाम अर्बुदा गौशाला खुलवाई जिसमे अनेक बार के किस्से सुर्खिया बने लेकिन नगर परिषद न तो पॉलीथिन बेग की रोक थाम कर सकी न भटकते गोवंश को अर्बुदा गॉशाला पहुचाया न भाजपा संगठन ने इस बाबत चिन्ता की।अब कोंग्रेस के बोर्ड में मृत गाय को घसीटने का मामला आने पर नगर परिषद ने सफाई ठेकेदार को नोटिस अवश्य दिया।

पर नगर में भटकते गोवंश ओर पॉलीथिन बेग खा कर अधमरे हो रहे गोवंश के निदान पर नगर परिषद ओर जिला प्रशाषन क्या कार्रवाई करता है इस पर जनता की नजर है।

Categories