खास खबर

जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ ने विद्युत वितरण के क्षेत्र में निजीकरण के विरोध में किया सम्मेलन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राजस्थान विधुत श्रमिक महासंघ ने अखिल भारतीय विद्युत मज़दूर महासंघ व भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट एक्ट 2020 के प्रारूप में विद्युत वितरण को निजी क्षेत्र में देने के प्रस्ताव को निरस्त करने एवं कोरोना कालखंड में बिजली वारियर्स की सुरक्षा एवं सुविधाएं लेकर सिरोही जिले के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वृत कायॅकारी अध्यक्ष श्रीमान तलसाराम जी मीणा कि अध्यक्षता मे सम्मेलन किया।

साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के निजीकरण का विरोध किया।

कर्मचारियों की स्थानीय समस्याओं कर्मचारियों के रुके हुए मेडिकल बिल माउंट आबू में आवासीय भवन का निर्माण कराना 33 केवी सब स्टेशन पर पानी के भराव को रोकना कर्मचारियों को कोविड-19 के तहत सुरक्षा के बंदोबस्त करना एवं कर्मचारियों की पदोन्नति ऑप्शन फोरम आदि पर चर्चा व ठेके पर लगे वहान को तत्काल प्रभाव से बंद करने एवं डिस्काम की मांग पत्र के संबंध में समाधान के लिए शीघ्र  प्रबंध निदेशक महोदय से संगठन के पदाधिकारीयो की चर्चा बैठक का निर्णय लिया। आज की वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश महामंत्री श्रीमान विजय सिंह जी वाघेला आदरणीय श्रीमान जगदीश प्रसाद दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ श्रीमान राजेंद्र सिंह जी डाबी डिस्काम अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल माली डिस्काम महामंत्री श्रीमान लवजीत सिंह पंवार डिस्काम कोषाध्यक्ष श्रीमान जितेन्द्र जी छगानी ने संबोधित किया।, सम्मेलन में सिरोही जिले के आबू पर्वत आबूरोड पिंडवाड़ा सरूपगंज सिरोही शिवगंज कालंद्री रेवदर के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़े
वृत महामंत्री श्रीमान मोहनलाल प्रजापत उदय सिह राठौड़ सुरेश प्रजापत वीराराम दहिय ा दिनेश पुरोहित रणछोड़ जी रंजीत मामा प्रकाश भाटी पदाधिकारी उपस्थित रहे अशोक मीणा

Categories