खास खबर

प्रशासन कर रहा छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ - एनएसयूआई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

एनएसयूआई सिरोही इकाई ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन भेज कर छात्रों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष रितिक मेघवाल ने बताया की 15 जून से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है काफ़ी संख्या में रोज़ाना छात्रों का महाविद्यालय में आना जाना लगा रहेगा ये जानते हुए भी की दो दिन बाद से कॉलेज चालू होने वाली है ऐसे में भी अभी तक महाविद्यालय से कोरोना पॉज़िटिव वार्ड को शिफ़्ट नहीं किया गया है न सेनीटाइज किया गया है बार बार छात्रनेताओ द्वारा पत्र लिखकर ज़िला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन ज़िला प्रशासन छात्रों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरत रहा है एनएसयूआई ने 15 जून से पूर्व महाविद्यालय भवन को पुनः चालू करने व सेनिटाइज़ करने का आग्रह किया है तथा माँग न माने जाने पर आम छात्रों के साथ धरना दिया जाएगा ।

Categories