खास खबर

मोहब्बत नगर में पाँच दिन की जगह अब एकांतरे होगी पेयजल आपूर्ति

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

12 लाख की स्वीकृत पेयजल योजना का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मोहब्बतनगर 12 लाख की पेयजल योजना का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके जरिये प्रतिदिन 2 लाख 40 लीटर पानी की आपूर्ति सम्भव हुई है। 5 दिन में जो एक बार मोहब्बतनगर में पानी दिया जा रहा था वो एक दिन छोड़कर दिया जाएगा। इसके तहत एक टुयूबवेल खोदा गया एवं 800 मीटर पाइप लाइन बिछाकर इसे टँकी से जोड़ा गया है। मोहब्बत नगर में पेयजल योजना स्वीकृत होने से गांव के लोगो को अब पेयजल समस्या से निजात मिलेगीं।

इस मौके पर मोहब्बत नगर सरपंच अर्जुन सिंह, उप सरपंच महावीर सिंह, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खीम सिंह, ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष वजाराम सुथार, पूर्व अध्यक्ष मुपाराम मेघवाल, नवारा प्रभारी प्रकाश छीपा, लक्ष्मण लोहार, हंसाराम घांची, चुन्नीलाल पुरोहित, खेताराम माली सहित जलदाय विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।

Categories