210 पोजिटिब केस 109 डिस्चार्ज कोरोना के संक्रमण में जकड़ रहा जिला मुख्यालय।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रात्रि में वाघेला लेन के होम कवरेन्टीन जनो को सरकारी कवरेण्टाईन सेंटर भेजा
रिपोर्ट हरीश दवे
जन प्रतिनिधि हर गली मोहल्ले भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में करवाये सेनिटाइजेशन।।
सिरोही जिले में अब तक कोरोना वायरस के 210 संक्रमित जन पॉजिटिव पाए गए और 109 जन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए पर बीती रात्रि सिटी के दो वार्डो वार्ड नम्बर 22 ओर वार्ड नम्बर 28 में कोराना पाजिटिव मिलने के बाद हड़कम्प मच गया।प्रशाषन ने बेरिकेटिंग लगा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की ओर किराना, दूध ओर जरूरत मन्द सामग्री के लिए नगर परिषद प्रशाषन ने दुकाने अधिकृत की।सवेरे एसडीएम हंसमुख कुमार, डीएसपी अंकित जैन,सीआई बुद्धाराम विश्नोई,तहसीलदार प्रवीण रतनू सिटी के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पहुचे ओर वहाँ के हालातों का जायजा लिया और देर रात्रि भी प्रशाशनिक अधिकारी वाघेला लेन पहुचे ओर होम कवरेन्टीन पॉजिटिव पाए गए जन के परिजनों को सरकारी कवरेन्टीन सेंटर भेजा।
उधर नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह के मेडिकल लीव पे जाने से परिषद प्रशाषन की व्यवस्था भी चरमरा सकती है कल कोराना पॉजिटिव नगर परिषद के जमादार के पाए जाने के बाद सफाई कर्मी भी संक्रमण की अनहोनी आशंका से सहमे हुए है और आज परिषद प्रशाषन नींद से जगा ओर एक ही कुर्सी पर सफाई कर्मियों की कोरोना जांच करवाई पर सफाई ठेके में काम कर रहे ठेकेदार के सफाई कर्मियों की कोरोना जांच नही हुई।
नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाना तो कोरोना प्रकोप से जैसे अंजान जनो ने अपना स्वभाव बना दिया है।सरकारी अस्पताल हो या न्यायायल परिसर,सदर बाजार ,या दुकान दार, सब्जी विक्रेता या रिक्शा ,टेक्सी स्टैंड कही पर भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नही आती
यहाँ तक कि मोदी सरकार की उपलब्धियां ओर सोसल डिस्टेंसिंग के मूल मंत्र का पालन करवाते भाजपाई भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से बचते है और बूथ कार्यक्रम में मोदी पत्रक वितरित करते सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ रही है।लोक डाउन 1 से आज तक जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने में सरकारी सिस्टम फेल रहा है और आम जन भी अपनी जान की परवाह करता नजर नही आ रहा।सिरोही वाले लगातार जनता और जिला प्रशाषन से अपील करता रहा है।
सिरोही वाले युट्युब चेनल के ब्यूरो चीफ हरीश दवे ने नगर परिषद प्रशाषन ओर पार्षदो से मांग की ओर कहा कि संक्रमण के खतरे में नित रोज भीड़ भाड़ वाले स्थानों ओर वार्ड मोहल्लों में नित रोज सेनिटाइजेशन करवाये ओर सभी सफाई कर्मियों को मास्क ओर हैंड ग्लब्स उपलब्ध करवाए।
उधर नगर के दोनों कोरोना मरीजो के डॉ वीरेंद्र महात्मा के निजी क्लिनिक ,ओर चौधरी हॉस्पिटल के संपर्क में आने के बाद डॉ महात्मा होम कवरेन्टीन हुए और चौधरी हॉस्पिटल को सीज किया।