कोरोनावायरस

श्रमिकों के साथ अन्याय सहन नहीं - माली

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ डिस्काम अध्यक्ष श्री मोहनलाल माली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि

जोधपुर विधुत वितरण निगम b श्रमिक संघ ने आज दिनांक 8 जून 2020 को पूरे डिस्काम के 10 जिले सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बिकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, गंगानगर वृतो मुख्यालय कर्मचारियों की जलन सील समस्या केंद्र सरकार की निजीकरण के विरोध में एवं एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर के डिस्काम स्थरिय कर्मचारियों की 25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर के अधीक्षण अभियंतायो के माध्यम से ज्ञापन प्रबंध निदेशक महोदय जोधपुर डिस्काम को भेजें जा रहे हैं

जिसमें प्रमुख डिस्काम निजीकरण पर रोक लगाना, डिस्काम में कर्मचारियों की भर्ती करना, अधिमान्यता आधार पर लगे हुए कर्मचारियों को एलडीसी बनाना, माउंट आबू मे आवासीय क्वार्टर बनाना, कमचारीयो कि पदोन्नति करना तकनिकी कमचारीयो के पद नाम बदलना, TH के पूवॅ मे भरे ऑप्शन पुन खोलनाआदि कई समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा है कि हमारी समस्या जायज है जिसका निस्तारण किया जावे अन्यथा डिस्काम के 10 जिले के कर्मचारी आंदोलित रहेंगे 

Categories