कोरोनावायरस

डोडुआ के उपसरपंच द्वारा मास्क वितरित पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई ग्राम

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही के समीप ग्राम पंचायत डोडुआ मैं मनरेगा मजदूरों को ग्राम पंचायत डोडुआ के उपसरपंच घनश्याम सिंह देवड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ के शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ ने बांध के समीप व भुवनेश्वर महादेव नाड़ी पर कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों को 350 करीब मास्क वितरित किया इसके साथ ही पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की ग्राम पंचायत डोडुआके सरपंच गिरिजा कुंवर के नेतृत्व में डोडुआ के पटवारी जेठू सिंह ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल रोजगार सहायक अजय पाल सिंह सुरेश कुमार मुकेश कुमार के निर्देशन में कार्य किया

इस दौरान मनरेगा मैं कार्यरत मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना मुंह को हमेशा मांस से ढक कर रखना कार्य करने के पश्चात साबुन से बार-बार हाथ धोना गरम वस्तुओं का सेवन करना व जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. साथी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ ने पौधारोपण करना क आग्रह किया पौधारोपण से मनुष्य के जीवन में क्या-क्या फायदा होता है साथी पर्यावरण से जीव जंतु व वातावरण पर भी प्रभाव के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर कोरोना वायरस योद्धा रूप में कार्य करने वाले युवा शक्ति सिंह व मुकेश कुमार नेसहयोग प्रदान किया

मास्क बनाने में सहयोग करने वाले गांव के छिपा समाज के नटवरलाल भैराराम विनोद कुमार नथमल छिपा पुष्पा ललित संतोष वैष्णव आदि ने सहयोगकिया इस अवसर पर विजय सिंह देवड़ा चेलाराम थान सिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे

Categories