28 सूत्रीय मांग पत्र विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ द्वारा जोधपुर डिस्कॉम के नाम ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा डिस्काम स्तरीय आव्हान पर दिनांक 1 जून 2020 को विद्युत कर्मचारियों की 28 सूत्रीय मांग पत्र मैं ज्वलंत समस्याओं को लेकर के श्रीमान प्रबंध निदेशक महोदय जोधपुर डिस्काम जोधपुर को ज्ञापन सहायक अभियंता श्रीमान आईडी चारण एवं सहायक अभियंता एमएनपी सहायक अभियंता प्रोडक्शन सहायक अभियंता स्टोर भंडार शाखा को दिया गया
कोवीड19 कोरोना वायरस कि महामारी के कारण सरकार ने समस्त राज्य मे 144 धारा लगा रखी है जिस कारण कोई बडा आन्दोलन नही किया जा सकता है पर हमारे कमॅचारीयो कि समस्या दिनो दिन बढ रही है
जिसका निदान कराना भी अति आवश्यक है हमे हमारी आवाज़ ज्ञापन के माध्यम से निगम के मुख्या श्रीमान प्रबंधक निदेशक महोदय तक पहुंचाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से सरकारों के निर्देश की पालना करते हुए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कुछ प्रमुख मांगे कोविड-19 कोरमा के दौरान कुछ कर्मचारियों का वेतन सरकार के निर्देश के बावजूद भी रोका गया
जो दिया जाना की मांग की गई निगम मे निविदा पर लगे वाहनों में धांधली को रोकने के लिए कुछ कारगर कदम उठाए जाएं एवं जोधपुर डिस्कॉम में मृतक एवं सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पदोन्नति कर कार्यरत कर्मचारियों के साथ में अन्याय किया जा रहा है जिसे रोका जावे साथ ही आज ज्ञापन के माध्यम से श्रीमान प्रबंध निदेशक से मांग की गई है कि उपरोक्त समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो संगठन द्वारा डिस्काम स्तरीय प्रदेश स्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसके लिए समस्त जिम्मेदारी डिस्काम प्रशासन की रहेगी