सिरोही जिला जैन प्रवासी समाज द्वारा 10000 टेस्ट VTM किट CMHO साहब को सुपुर्द की
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
आज 10000 टेस्ट VTM किट कोरोना से संक्रमित रोगीयों की जांच हेतु श्री राजेशजी CMHO साहब को सुपुर्द की गई जो की स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सिरोही की पांचो तहसील में पहुचाएं जायेंगे।
वर्तमान कोरोना संकट के कारण देश के अलग-अलग राज्यों से जिले में प्रवासियों एवं श्रमिको का आगमन अपने मातृ भूमी की ओर बढ़ने लगा है अभी तक लगभग 50000 हजार से अधिक लोगो का जिले में प्रवेश हो गया और अभी भी उनका आगमन बढ़ता ही जा रहा है
इन सभी का प्रशासन द्वारा कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। इस हेतु कोरोना टेस्ट VTM किट जिसकी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है।
परन्तु इस समय सरकार को भी इसमे जनसहयोग की आवश्यकता महसूस हो रही है।
इसी विकट परिस्थिती को देखते हुये श्री पारस भाई(जावाल-चैन्नई) एवं श्री प्रकाश भाई संघवी (सिरोडी-अहमदाबाद) ने मातृ भूमी के प्रति कर्तव्य का पालन करते हुये सिरोही जिला जैन प्रवासी समाज के माध्यम से भामाशाहो को प्रेरित करना प्रारम्भ किया।
इसी जरुरत को श्रीमान भगवती प्रसाद जी कलाल साहब जिला कलेक्टर महोदय सिरोही व श्रीमान देवजीभाई पटेल-सासंद सिरोही जालोर एवं श्रीमान संयमजी लोढ़ा विधायक सिरोही के सुझाव पर 10000 टेस्ट VTM किट सिरोही जिला जैन प्रवासी समाज ने पूर्ण उदारता का परिचय देते हुये मानव कल्याण हेतु इस सौगात का अनूठा कार्य किया है और जरुरत अनुसार 10000 टेस्ट VTM किट प्रशासन को उपलब्द करवाने हेतु जिले में पंहुच गई है और प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द की जायेगी।
उन सभी दानदाताओ को अंत:मन से नमन करते हुये उनका आभार व्यक्त करते है जिन्होंने इस कार्य में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग कर भागीरथ कार्य किया है
सिरोही जिला जैन प्रवासी समाज के दानदाताओं द्वारा पूर्व में भी इस क्षेत्र में प्राकृतीक आपदा,अतिवृष्टि-अनावृष्टी अथवा जिले में कोई भी कार्य हो सदा ही पूर्ण निस्वार्थ भाव से भूमिका निभाकर एक मिसाल कायम की है