जय ऋषभ ग्लोबल फाउंडेशन संस्था चेन्नई ने अर्बुदा गोचर में लगाये पँछी घर,चुग्गा ओर जल पात्र।।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही सूर्य देवता गर्मी के मौसम में अपने विकराल रूप में अपने ताप का कहर धरती वासियो पे बिखेर रहे है जिससे मानव तो क्या मूक पशु पंछियों का भी जीना हराम हो गया है।मूक पशु पंछियों की सेवा में अनेक संस्थाएं जी खोल के पशु पंछियों के चुग्गा ,दाना पानी और भोजन के लिए यथा सम्भव प्रयत्न कर रहे है।।इस समय कोराना वायरस के वैश्विक प्रकोप में जय ऋषभ ग्लोबल फाउंडेशन ने मानव सेवा और मूक पशुओं गोवंश, श्वान, वानर वंश के लिए गत दो माह से अनवरत भोजन पानी की व्यवस्था सिरोही नगर और दुर्गम क्षेत्र में की।
अब मूक पंछियों के लिए आज अर्बुदा गोशाला के गोचर पंछियों के घोसलों के लिए मिट्टी के पात्र में आवास,चुग्गा व जल पात्र टीम के साथ जा कर लगाए।
संस्था के प्रतिनिधि जय विक्रम हरण ने बताया कि सेकड़ो चुग्गा पात्र, जल पात्र, ओर घोसलों के लिए पात्र बनवाये गए है जिसे नगर और जंगली क्षेत्रो में लगाया जा रहा है तथा युवाओ की एक टीम चुग्गा ओर जल पात्रों में योजनाबद्ध चुग्गा ओर पानी भरने का भी प्रबन्ध कर रही है।