कोरोनावायरस

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सदर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर व्यापारी ओर सब्जी विक्रेताओं से की समझाइश

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मास्क नही पहिनने,ओर सोसल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट हरीश दवे

डीएसपी अंकित जैन, एसडीएम हंसमुख कुमार, सीआई बुद्धाराम विश्नोई, तहसीलदार प्रवीण रतनू ने किया नगर के प्रमुख मार्गो का दौरा, अधिकारियों के निकलते ही बाजार में वही ढाक के तीन पात

सिरोही लोक डाउन 4 में केंद्र और राज्य सरकार ने अनेक रियायत दी है और बाजार,रोडवेज,इत्यादि में रियायतों के साथ छूट दी है।और बाजार खोलने का समय शाम सात से सुबह सात तक निर्धारित किया है इसी दौरान जिले में कोराना पॉजिटिव की संख्या सेकडे को छू गई है।और जिन गांव और शहरों में कोरोना पॉजिटिव मिले है।वहा जिला प्रशाषन ने ऐतिहातन निषेधाज्ञा लगा दी है।पर जिला मुख्यालय पर और किराणा, सब्जी व्यापारी, अवैध पार्किंग करते हुए सड़क जाम कर बैठे है।जिस वजह से आम जन को आवागमन में बाधा होती है और आम जन सोसल डिस्टेंसिंग टूटने के खतरे अज्ञात संक्रमण की आशंका से भयभीत रहता है।

जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन ओर सिरोही वाले इन लगातार सोसल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर आम जन को सचेत करता है।पर जिला मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग की उडती धज्जियो में आज जिला कलेक्टर के निर्देशों पर सिरोही एसडीएम हंसमुख कुमार,डीएसपी अंकित जैन, थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई,तहसीलदार प्रवीण रतनू पुलिस दल के साथ नगर परिषद से सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, नीलमणि चोक, पैलेस रोड़,अस्पताल तक पैदल दौरा किया और सड़क जाम कर सोसल डिस्टेंसिंग तोड़ने वाले दुकानदार,सब्जी लोरी,ठेलों खोमचों वालो को समझाइश की ओर सख्ती पूर्वक माश्क पहिनने ओर सोसल डिस्टेंसिंग पालन को सख्ती पूर्वक चेताया ओर कानून का पालन नही करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा।

अधिकारियों ने समझाइश करते हुए कहा कि हर जन को व्यापार करने का हक है पर कोराना वायरस प्रकोप के खतरे में जिला रेड जोन में आ गया है।हमे कोराना से बचाव में सोशल डिस्टेंस का पालन करना है।और मास्क अनिवार्य रूपेण पहिनना है अगर कानून के पालन में कोताही बरती तो फिर समजाइश नही कानूनी कार्रवाई ओर आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी भी होगी।

डीएसपी अंकित जैन ने अनेक बुजुर्ग जनो के बाहर बाजार में खरीददारी करते देख उंन्हे भी समझाया कि अपने जीवन को जोखिम में न डाले और बाजार में भीड़भाड़ में खरीददारी करने से बचे।पुलिस प्रशाषन ने अनेक जनो के चालान भी काटे।हालांकि पुलिस प्रशाषन के समझाइश के बाद व्यापारी हो सब्जी विक्रेता उंन्हे कोई फर्क नही पड़ा ओर वो सदर बाजार की सड़क को अपनी जागीर समझ सोसल डिस्टेंस तोड़ने में आमादा रहे।वही गली मोहल्लों ओर चौराहो पे भी दिन रात सोसल डिस्टेंसिंग तोड़ने को अपनी शान कोरोना वायरस के घातक संक्रमण के खतरे को अनदेखा कर स्वयं के व अन्य के जीवन को सुरक्षित रखने में बेपरवाह है।

Categories