विधायक के आग्रह पर राज्य सरकार ने घटाया कृषक कल्याण शुल्क
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
महाराज उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारियों ने विधायक लोढ़ा का जताया आभार
रिपोर्ट हरीश दवे
शिवगंज। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषक कल्याण शुल्क को लेकर खाद्य पदार्थ से जुड़े प्रदेश भर के व्यापारियों एवं उद्योगों की चिंताओं को समझते हुए उन्हें राहत देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इस शुल्क में भारी कटौती की है। गौरतलब है कि गत दिनों सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से कृषि मंडी के व्यापारियों के मिलकर समस्या से अवगत करवाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर कृषक कल्याण शुल्क में कटौती का आग्रह किया था।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने ज्वार, बाजरा, मक्का, जीरा, ईसबगोल सहित जिन जिंसों पर मंडी शुल्क पचास पैसा प्रति सैकड़ा है उस पर कृषक कल्याण शुल्क की वर्तमान दर दो रूपए प्रति सैकड़ा के स्थान पर पचास पैसा प्रति सैकड़ा प्रभारित करने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार तिलहन-दलहन, गेहुं सहित जिन कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क की दर एक रूपया तथा एक रूपया ६० पैसा प्रति सैकडा है उन पर भी वर्तमान में प्रभारित दो रूपए के स्थान पर एक रूपया प्रभारित करने के लिए निर्देश दिए है। ऊन को कृषक कल्याण शुल्क से मुक्त रखा जाएगा।
विधायक संयम लोढा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से कृषि प्रसंस्करण उद्योगों एवं कृषि व्यवसाय को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति लाई गई है उन्होंने बताया कि कृषि जिंसों पर प्रभारित होने वाली दरों को औचित्यपूर्ण किए जाने से कृषि प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और वे अन्य राज्यों की तुलना में प्रतिस्पद्र्धात्मक हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इन उद्योगों को बढावा मिलने से किसानों को भी अपनी उपज उचित दरों पर बेचने का अधिक अवसर मिल सकेगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से गत दिनों कृषक कल्याण शुल्क दो रूपए प्रति सैकडा कर दिए जाने से व्यापारियों में रोष था।
विधायक लोढ़ा ने व्यापारियों को आश्वासन
जिस पर महाराजा श्री उम्मेदसिंह कृषि मंडी के व्यापारियों ने विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात कर शुल्क घटाने में सहयोग करने का आग्रह किया था। साथ ही ज्ञापन सौंपकर मंडी बंद करने की चेतावनी दी थी। व्यापारियों की जायज मांग पर विधायक लोढ़ा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री से बात कर शुल्क घटाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से जनहित में मंडी बंद नहीं करने का आग्रह किया था। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से शुल्क घटाए जाने पर मंडी के व्यापारियों ने विधायक संयम लोढ़ा का स्वागत किया।
दिलाया भरोसा लोढ़ा ने
विधायक लोढ़ा ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे व्यापारियों की जायज मांगों के लिए हमेशा उनका सहयोग करेंगे। इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भी कृषक कल्याण शुल्क घटाने में व्यापारियों का सहयोग करने पर लोढ़ा का आभार जताया।